दिव्यांग शिक्षकों को मिले उचित सुविधाएं

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: दिव्यांग शिक्षक-कर्मचारी मंच की बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश में दिव्यांगों की

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 05:31 PM (IST)
दिव्यांग शिक्षकों को मिले उचित सुविधाएं

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: दिव्यांग शिक्षक-कर्मचारी मंच की बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश में दिव्यांगों की वर्तमान स्थिति पर गहन चर्चा की। वक्ताओं ने केंद्र सरकार की तरह प्रदेश में भी दिव्यांग शिक्षकों को उचित सुविधाएं दिए जाने की मांग की। इस संबंध में मंच ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

¨हदू पंचायती धर्मशाला में आयोजित बैठक में शिक्षक संतोष नेगी ने कहा कि विकलांगता अधिनियम 1995 के अंतर्गत दिव्यांग की परिभाषा 40 फीसदी है। यह नियम नियुक्ति में भी है, लेकिन पदोन्नति, दीर्घ ठहराव, समायोजन, स्थानांतरण मे 50 फीसदी प्रावधान कर दिया गया है। जो कि न्यायोचित नहीं है। शिक्षक राजीव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से दिव्यांगों को अतिरिक्त अवकाश प्रदान किया जाता है। प्रदेश सरकार को भी इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए। बैठक में दिव्यांग शिक्षक-कर्मचारी मंच की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें अयोध्या प्रसाद शर्मा को अध्यक्ष व राजीव शर्मा को महामंत्री चुना गया। इस अवसर पर शिक्षक संतोष नेगी, भास्कर भारद्वाज, पंकज असवाल, कमलेश्वर प्रसाद, विजय चंदोला, रघुवीर गसाई आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी