विद्या मंदिर श्रीकोट और सेंट थैरेसास जीते

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: एनआइटी खेल मैदान श्रीनगर में टी-20 स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में म

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 07:35 PM (IST)
विद्या मंदिर श्रीकोट और सेंट थैरेसास जीते

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: एनआइटी खेल मैदान श्रीनगर में टी-20 स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट और सेंट थैरेसास कान्वेंट स्कूल श्रीनगर विजयी रहे।

रोटरी क्लब श्रीनगर की ओर से आयोजित टी-20 स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए दो मुकाबालों में विद्या मंदिर श्रीकोट ने राइंका स्वीत को 27 और सेंट थैरेसास ने राइंका सुमाड़ी को 79 रनों से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। पहले मैच में विद्या मंदिर श्रीकोट ने 12 ओवरों में दस विकेट खोकर 80 रन बनाए। जिसमें सौरभ ने 18 और प्रशांत, रोहित ने 15-15 रनों का योगदान दिया। राइंका स्वीत के गेंदबाज योगेश और पंकज ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरे स्वीत के सभी बल्लेबाज 12 ओवरों में 53 रनों पर ही सिमट गए। जिसमें गौरव ने सर्वाधित 22 रन बनाए। विद्या मंदिर के गेंदबाज शिवम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांच और सूरज ने दो विकेट लिए। प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में सेंट थैरेसास कान्वेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में आठ विकेट खोकर 125 रन बनाए। दीपक ने 30, विकास ने 18 रन बनाए। राइंका सुमाड़ी के गेंदबाज चंदन ने तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी सुमाड़ी के सभी बल्लेबाज 12.2 ओवरों में 46 रन ही बना सके। सेंट थैरेसास कान्वेंट श्रीनगर के गेंदबाज कुशाग्र ने चार और शुभम ने दो विकेट लिए। नवीन उनियाल, शुभम उनियाल, देवेंद्र रावत, धीरज, योगेश, मयंक, अरुण ने मैच आयोजन में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी