नरेगा से मिला गांवों में रोजगार

पौड़ी : विकासखंड कोट के सभागार में नरेगा की दसवीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में इस योजना को ग्रामी

By Edited By: Publish:Tue, 02 Feb 2016 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2016 08:32 PM (IST)
नरेगा से मिला गांवों में रोजगार

पौड़ी : विकासखंड कोट के सभागार में नरेगा की दसवीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में अहम बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र प्रमुख सुनील ¨लगवाल ने नरेगा की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योजना के लागू होने से गांवों में महिलाओं को भी गारंटी के तौर पर रोजगार मुहैया हुआ जिससे कई लोगों की आर्थिकी मजबूत हुई। कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के शुरू होने से बेरोजगारी भी दूर हुई और इसके बेहतर परिणाम क्षेत्रों में विकास के रूप में भी देखने को मिल रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपने विचार रखे। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र ¨सह, भारती लाल, नवीन आदि शामिल थे। दूसरी ओर पौड़ी में कांग्रेसियों ने नरेगा योजना को रोजगार परख बताते हुए इसे विकास के रूप में अच्छी योजना बताई। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा, शशि चमोली, पदमेंद्र बिष्ट, शिव प्रसाद रतूड़ी, सुखदेव बढोनी, कमल ¨सह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी