महिलाओं को सौंपे पौधे व प्रोत्साहन राशि

संवाद सहयोगी, पौड़ी : हमारा पेड़ हमारा धन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में पांच विकासखंडों की बीस बीस

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 06:37 PM (IST)
महिलाओं को सौंपे पौधे  व प्रोत्साहन राशि

संवाद सहयोगी, पौड़ी : हमारा पेड़ हमारा धन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में पांच विकासखंडों की बीस बीस महिलाओं को फलदार पेड़ों की पौध के साथ पंद्रह सौ रुपये की एफडी भी प्रोत्साहन स्वरूप दी गई।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में थराली विधायक व संसदीय सचिव प्रो. जीतराम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर आयुक्त गढ़वाल मंडल सीएस नपलच्याल ने कहा कि वन हमारी आजीविका के साधन हैं। फलदार पौधों का संरक्षण कर इन्हें आर्थिकी का जरिया बनाया जा सकता है। प्रभारी जिलाधिकारी सोनिका ने कार्यक्रम की सफलता के लिए दूर दराज से आई महिलाओं समेत सभी सहयोगियों का आभार जताया। प्रभागीय वनाधिकारी लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं को आंवला, आम, अनार, नींबू आदि फलदार पौधों का वितरण किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी बंशीधर तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर पीएल शाह, डीडीओ वेद प्रकाश आदि मौजूद थे। संचालन खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने किया।

chat bot
आपका साथी