सिविल जज की नियुक्ति शीघ्र की जाए

श्रीनगर गढ़वाल: एसोसिएशन ऑफ प्रेक्टिसिंग लॉयर्स ने श्रीनगर मुंसिफ न्यायालय में सिविल जज जूनियर डिवी

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 05:46 PM (IST)
सिविल जज की नियुक्ति शीघ्र की जाए

श्रीनगर गढ़वाल: एसोसिएशन ऑफ प्रेक्टिसिंग लॉयर्स ने श्रीनगर मुंसिफ न्यायालय में सिविल जज जूनियर डिवीजन पद पर शीघ्र नियुक्ति की मांग की है। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड से एसोसिएशन की संबद्धता हो जाने पर अधिवक्ताओं ने हर्ष जताया।

एसोसिएशन ऑफ प्रेक्टिसिंग लॉयर्स की गुरुवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शीघ्र आयोजित किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह रावत सुमन ने कहा कि मुंसिफ न्यायालय से सिविल जज जूनियर डिवीजन का तबादला हो जाने पर रिक्त पद पर किसी अन्य जज की नियुक्ति नहीं होने से अधिवक्ताओं और वादकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबित वादों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। सिविल जज जूनियर डिवीजन की शीघ्र तैनाती की मांग भी उच्च न्यायालय से की गई। बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक आरपी थपलियाल, महासचिव सुबोध भट्ट, कोषाध्यक्ष प्रदीप मैठाणी, सहसचिव डीपी खरे, विद्याभूषण गोदियाल, शशि प्रसाद चमोली, सहायक शासकीय अधिवक्ता एपी उनियाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी