हर गांव में स्थापित हो आर्य समाज

वीरोंखाल : प्रखंड थलीसैंण के अंतर्गत आर्य समाज चोपड़ाकोट के 65वें वार्षिकोत्सव में पहाड़ में शराब के ब

By Edited By: Publish:Wed, 24 Jun 2015 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2015 05:01 PM (IST)
हर गांव में स्थापित हो आर्य समाज

वीरोंखाल : प्रखंड थलीसैंण के अंतर्गत आर्य समाज चोपड़ाकोट के 65वें वार्षिकोत्सव में पहाड़ में शराब के बढ़ते प्रचलन को रोकने का संकल्प लिया गया। इस दौरान सरकार से पहाड़ों में शराब की दुकानों को बंद करने की मांग भी की गई।

आर्य समाज के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ पंडित चिरंजी लाल के दिशा-निर्देशन में वैदिक मंत्रोच्चारण व यज्ञ के साथ किया गया। मुख्य वक्ता आर्य उप प्रतिनिधि सभा गढ़वाल के अध्यक्ष गंगा प्रसाद सौम्य ने कहा कि गढ़वाल समेत पूरे प्रदेश के पहाड़ी गांवों को शराब ने पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। उन्होंने सभी गांवों में समाज व जनचेतना के लिए आर्य समाज की शाखा खोलने पर जोर दिया। कहा कि सरकार को पहाड़ों में शराब की दुकानें खोलने के बजाय लघु उद्योग व पर्यटन उद्योग को और अधिक विकसित करने का प्रयास करना चाहिए। कहा कि इस प्रवृति से वेद शिक्षा ही मुक्ति दिला सकती है। इसके लिए सभी को वेदों की ओर लौटने की जरूरत है। इस अवसर पर कैलाश चंद्र आर्य, चंद्र सिंह, वासुदेव विमल, कल्पेश्वरी, बच्चीराम आर्य, धरीजलाल, सुखदेव शास्त्री, कमलेश, अनीता, रीना, राधा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी