विद्यालय से नदारद तीन शिक्षिकाएं निलंबित

पौड़ी: शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में नदारद मिली तीन शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। निलंबित हुई

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 04:52 PM (IST)
विद्यालय से नदारद तीन शिक्षिकाएं निलंबित

पौड़ी: शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में नदारद मिली तीन शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। निलंबित हुई शिक्षिकाओं में दो राजकीय प्राथमिक विद्यालय बूंगा द्वितीय तथा एक शिक्षिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय असिंगी की हैं।

बीते गुरुवार को विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक कुंवर सिंह रावत ने कल्जीखाल विकासखंड के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। वे जब राजकीय प्राथमिक विद्यालय बूंगा द्वितीय में पहुंचे तो यहां का नजारा देख भी अवाक रह गए। स्कूल में बच्चे तो पहुंचे , लेकिन आठ बजे तक भी दोनो शिक्षिकाएं स्कूल नहीं पहुंच पाई थी। खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू के औचक निरीक्षण के दौरान भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय असिंगी में एक शिक्षिका नदारद मिली। खंड शिक्षा अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को की। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक कुंवर सिंह रावत ने बताया कि विद्यालयों से शिक्षिकाओं का नदारद मिलना काफी गंभीर मामला है। दोनों ही विद्यालयों से नदारद मिली तीनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी