पौड़ी में बनाए गए 172 परीक्षा केंद्र

जागरण संवाददाता, पौड़ी : शिक्षा विभाग ने आगामी दस मार्च से शुरू होने जा रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की

By Edited By: Publish:Thu, 26 Feb 2015 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 26 Feb 2015 05:05 PM (IST)
पौड़ी में बनाए गए 172 परीक्षा केंद्र

जागरण संवाददाता, पौड़ी : शिक्षा विभाग ने आगामी दस मार्च से शुरू होने जा रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक जनपद में 172 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सात केंद्र अति संवेदनशील व आठ केंद्र संवेदनशील बनाए गए हैं। परीक्षा में 29 हजार 163 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

जिलाधिकारी चंद्रशेखर भट्ट की अध्यक्षता में गुरुवार को जीआइसी सभागार में परीक्षा प्रभारी, केंद्र व्यवस्थापकों के साथ ही उप जिलाधिकारियों की तैयारी बैठक आहूत की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों को बोर्ड परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा के दौरान तहसीलदार व उप जिलाधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी संभालेंगे। परीक्षा केंद्रों के दो सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट का अधिकार देते हुए केंद्रों में बैठने की व्यवस्था सही करने, अनुचित साधनों का प्रयोग प्रतिबंधित करने, प्रश्न पत्रों को खोलने की जांच करने के साथ ही परीक्षा सामग्री को सुरक्षा की दृष्टि से ठीक ढंग से रखने के निर्देश भी दिए। कहा कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल, पेजर आदि पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। पुलिस अधीक्षक अजय जोशी ने बैठक में शामिल कार्मिकों को अवगत कराया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों, परीक्षा प्रभारियों, खंड शिक्षाधिकारियों को परीक्षा के दौरान होने वाली हर गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि इंटर की बोर्ड परीक्षा में सात हजार सात सौ 77 छात्र और छह हजार आठ सौ 47 छात्राएं व हाईस्कूल में सात हजार पांच सौ 59 छात्र और छह हजार नौ सौ 80 छात्राएं शामिल होंगी। जनपद के अलावा प्रत्येक खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। बताया कि इस बार गृह विज्ञान का प्रश्न पत्र 80 अंक का होगा। इस मौके पर एसडीएम पीएल शाह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरेराम यादव, डीईओ बेसिक कुंवर सिंह रावत, एसडीएम कोटद्वार जीआर बिनवाल, एसडीएम लैंसडौन सोहन सिंह के अलावा कई अधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी