समूहगान में कलालघाटी के छात्र रहे अव्वल

संवाद सहयोगी, पौड़ी: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की पहल पर आयोजित जनपदीय छात्र संस्कृत प्रतियोगिता के सम

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 07:39 PM (IST)
समूहगान में कलालघाटी के छात्र रहे अव्वल

संवाद सहयोगी, पौड़ी: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की पहल पर आयोजित जनपदीय छात्र संस्कृत प्रतियोगिता के समूहगान में कलालघाटी व आशुभाषण में भुवनेश्वरी के कलाकारों ने बाजी मारी।

राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित जनपदीय प्रतियोगिता में मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला मुख्य अतिथि रहे। प्रतियोगिता के कनिष्क वर्ग की समूह गान प्रतियोगिता में राबाइंका कलालघाटी की टीम ने पहला, जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय खिर्सू ने दूसरा तथा सरस्वती विद्या मंदिर सतपुली ने तीसरा स्थान पाया। आशुभाषण में संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी ने पहला, राइंका मुंडेश्वर ने दूसरा तथा राइंका कोटद्वार ने तीसरा स्थान पाया। वरिष्ठ वर्ग की आशुभाषण प्रतियोगिता में संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेश ने पहला, भुवनेश्वरी ने दूसरा तथा राइंका पैडुल की टीम ने तीसरा स्थान पाया। वरिष्ठ वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता में राबाइंका एकेश्वर की टीम पहले, भुवनेश्वरी दूसरे तथा राबाइंका कोटद्वार की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर डीईओ बेसिक कुवंर सिंह रावत, राइंका पौड़ी की प्रधानाचार्य वंदना उनियाल, जनपदीय संयोजक रोशनलाल गौड़, सह संयोजक अनसूया प्रसाद सुंद्रीयाल आदि ने विचार रखे। संचालन राबाइंका पौड़ी प्रधानाचार्य उमा घिल्डियाल ने किया।

chat bot
आपका साथी