डीएवी दून की महिला पहलवानों का रहा दबदबा

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि की एक दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती (महिला-पुरुष) प

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 08:48 PM (IST)
डीएवी दून की महिला पहलवानों का रहा दबदबा

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल :

गढ़वाल विवि की एक दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती (महिला-पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित जिम्नेजियम हॉल में किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता के महिला वर्ग में डीएवी कॉलेज देहरादून की महिला पहलवानों का दबदबा रहा।

आरएमपी कॉलेज नारसन, बीएसएम कॉलेज रुड़की, केएलडीएवी कॉलेज रुड़की, डीएवी कॉलेज देहरादून की पुरुष और महिला पहलवानों की टीमों ने भी प्रतियोगिता में कुश्ती के दमखम दिखाए। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एससी भट्ट ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। महिला वर्ग में सभी तीनों भार वर्गो में डीएवी कॉलेज देहरादून विजयी रहा। 53 किलो भार वर्ग में डीएवी दून की शोभा, 69 किलोग्राम भार वर्ग में सुप्रिया और 75 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी दून की कनिका नेगी प्रथम रही। पुरुष वर्ग के अंतर्गत 57 किग्रा भार वर्ग में आरएमपी कॉलेज नारसन के अमरदीप प्रथम व केएलडीएवी कॉलेज रुड़की के मयंक द्वितीय रहे। 61 किग्रा भार वर्ग में आरएमपी कॉलेज नारसन के अक्षय राठी प्रथम व डीएवी देहरादून के अभिषेक द्वितीय रहे। 70 किग्रा भार वर्ग में नारसन के आकाश प्रथम रहे। 65 किग्रा भार वर्ग में नारसन के मंजीत प्रथम और बीएसएम कॉलेज रुड़की के शुभम द्वितीय रहे। 74 किग्रा भार वर्ग में नारसन के आशीष और 86 किग्रा भार वर्ग में डीएवी देहरादून के विनीत और 97 किग्रा भार वर्ग में डीएवी कॉलेज देहरादून के शुभम शर्मा प्रथम रहे। कुश्ती प्रतियोगिता की आयोजक सचिव वंदना डोभाल ने सभी पहलवानों और अतिथियों का स्वागत करते हुए श्रीनगर में पहली बार आयोजित हुई अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में सहयोग के लिए विवि अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। हिमगिरी विवि के पूर्व कुलपति प्रो. एससी बागड़ी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। गढ़वाल विवि के शारीरिक शिक्षा निदेशक डॉ. सीपी सिंह, रमेश रावत, ओमवीर, प्रतीक्षा, ओमपाल प्रतियोगिता के निर्णायक थे। महेश डोभाल, डॉ. अनिल नौटियाल, दिनेश रावत ने आयोजन में विशेष सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी