एनआइटी में रही 'प्रोदय 2014' की धूम

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 06:07 PM (IST)
एनआइटी में रही 'प्रोदय 2014' की  धूम

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल:

एनआइटी श्रीनगर परिसर में टेक्नीकल कल्चरल फेस्टिवल 'प्रोदय 2014' के तहत छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। विभिन्न तकनीकी प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं समारोह में आकर्षण का केंद्र रही।

एनआइटी छात्र परिषद के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय समारोह में इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़, आइआइटी रुड़की, हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज नई टिहरी, गढ़वाल विवि व श्रीनगर पॉलीटेक्निक सहित अन्य संस्थानों की टीमें अपने जौहर दिखा रही हैं। शनिवार को चंडीगढ़ के छात्रों का भ्रष्टाचार के खिलाफ नाटक व तकनीकी संवर्ग में बृजगियरिंग प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। इसमें प्रतिभागियों ने आइसक्रीम की डंडियों से 21 किग्रा भार सहन करने वाले पुल का निर्माण किया। समारोह एनआइटी के सहायक कुलसचिव डॉ. भोलेशंकर व डीएसडब्ल्यू डॉ. अजय चौबे के निर्देशन में आयोजित हो रहा है। समारोह का संचालन छात्र कॉर्डिनेटर राजकुमार मौर्य, रचित माहेश्वरी व सुमित डोभाल ने किया।

chat bot
आपका साथी