हल्द्वानी में अवैध टैक्सी स्टैंड बंद न होने पर कमिश्नरी में आत्मदाह की कोशिश

कमिश्नरी में बुधवार को एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। यह देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 12:06 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 06:58 PM (IST)
हल्द्वानी में अवैध टैक्सी स्टैंड बंद न होने पर कमिश्नरी में आत्मदाह की कोशिश
हल्द्वानी में अवैध टैक्सी स्टैंड बंद न होने पर कमिश्नरी में आत्मदाह की कोशिश

नैनीताल, जेएनएन : कमिश्नरी में बुधवार को एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। यह देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस व अभिसूचना इकाई के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे आत्मदाह करने से रोक लिया और धारा-151 के तहत गिरफ्तार कर लिया। युवक सामाजिक कार्यकर्ता है और वह आरटीओ दफ्तर हल्द्वानी में अनियमितताओं और जगह-जगह बने अवैध टैक्सी स्टैंड हटाने की मांग कर रहा था।
सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह रावत का आरोप है कि आरटीओ दफ्तर के पटलों पर दलाल सक्रिय हैं। उसने तमाम मांगों पर पहली जनवरी तक कार्रवाई नहीं होने पर अगले दिन कमिश्नरी में आत्मदाह की चेतावनी दी थी। बुधवार दोपहर को रावत सिर में पगड़ी व कपड़ा बांधकर एकाएक कमिश्नरी पहुंच गए और बोतल में लाया पेट्रोल अपने ऊपर उड़ेल लिया। तभी तल्लीताल थाने के एसआइ मनोज नयाल समेत अभिसूचना इकाई के एसआइ एनएस बिष्टï व अखिलेश सिंह ने उसे दबोच लिया। रावत के अनुसार मांगों को लेकर बेमियादी अनशन किया तो आयुक्त ने दिशा-निर्देश दिए, मगर कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण मजबूर होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा। कमिश्नरी से उसे तल्लीताल थाने ले जाया गया।
एसओ राहुल राठी के अनुसार उसे धारा-151 के तहत गिरफ्तार कर संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक रुहेला के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें : साढ़े तीन लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, छात्रों को बेचते थे

chat bot
आपका साथी