करंट लगने से युवक की मौत

रामनगर में मालधन के पास बिजली के पोल पर चढ़कर मरम्मत का काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव के साथ विद्युत उपकेंद्र के समक्ष प्रदर्शन किया।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2015 02:15 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2015 02:17 PM (IST)
करंट लगने से युवक की मौत

रामनगर। रामनगर में मालधन के पास बिजली के पोल पर चढ़कर मरम्मत का काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव के साथ विद्युत उपकेंद्र के समक्ष प्रदर्शन किया।
दोपहर के समय बिजली के पोल पर भूरा नाम का युवक काम कर रहा था। उस समय बिजली बंद की हुई थी, लेकिन अचानकर करंट आ गया। इससे युवक पोल से नीचे जा गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भूरा किसी ठेकेदार के पास काम करता था।
हादसे के बाद विद्युत विभाग के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीण व परिजन विद्युत उपकेद्र गदिनेगी पर पहुंच गए। इस दौरान शव को सड़क पर रखकर लोगों ने प्रदर्शन किया। वे लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने व मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस व अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए।
पढ़ें-लापरवाही, स्कूल में करंट लगने से बच्ची की मौत

chat bot
आपका साथी