Move to Jagran APP

लापरवाही, स्‍कूल में करंट लगने से बच्‍ची की मौत

जींद : जुलाना क्षेत्र के खरैंटी के सरकारी स्कूल में करंट लगने से पांचवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। परिजनों ने छात्रा की मौत का जिम्मेदार स्कूल प्रशासन को ठहराया है। परिजनों का आरोप है कि स्‍कूल में बच्‍ची से काम कराया जा रही था और इसी दौरान उसे पानी खींचनेवाले मोटर से करंट लग गया।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sat, 23 May 2015 08:00 PM (IST)Updated: Sat, 23 May 2015 08:26 PM (IST)


जींद : जुलाना क्षेत्र के खरैंटी के सरकारी स्कूल में करंट लगने से पांचवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। परिजनों ने छात्रा की मौत का जिम्मेदार स्कूल प्रशासन को ठहराया है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में बच्ची से काम कराया जा रही था और इसी दौरान उसे पानी खींचनेवाले मोटर से करंट लग गया।

जानकारी के अनुसार आठ साल खुशी शनिवार को स्कूल गई थी। स्कूल में तालाब से बिजली चालित मोटर लगाकर निर्माणाधीन बिल्डिंग की तराई की जा रही थी। इस काम में बच्चों को भी लगाया गया था। खुशी के चाचा शमशेर ने बताया कि अध्यापकों का काम स्कूल में बच्चे को पढ़ाना हैै न कि काम करवाना। तालाब से मोटर लगाकर स्कूल में पानी ला जा रहा है।

उसने बताया कि मोटर अचानक बंद हो गई। अध्यापक ने छात्रा को मोटर देखने के लिए भेजा। इसी दौरान वह मोटर पर गिर गई और उसे करंट लग गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गई। इस दौरान खुशी को करंट लग गया और वह करंट से बुरी तरह झुलस गई और थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.