रानीखेत में मिला डायनासोर युग की दुर्लभ फर्न प्रजातियों का संसार nainital news

जैवविविधता से संपन्न रानीखेत के वन क्षेत्रों में वनस्पति जगत की प्राचीन डायनासोर युग की 21 और दुर्लभ फर्न प्रजातियों को खोजा गया है। इनका मिलना जैवविविधता के लिए अच्छा संकेत है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 10:04 AM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 10:04 AM (IST)
रानीखेत में मिला डायनासोर युग की दुर्लभ फर्न प्रजातियों का संसार nainital news
रानीखेत में मिला डायनासोर युग की दुर्लभ फर्न प्रजातियों का संसार nainital news

अल्मोड़ा, जेएनएन : वनस्पतियों से लगाव और अध्ययन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। जैवविविधता से संपन्न रानीखेत के वन क्षेत्रों में वनस्पति जगत की प्राचीन डायनासोर युग की 21 और दुर्लभ फर्न प्रजातियों को खोजा गया है। इनका मिलना जैवविविधता के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा। अभी इन्हें कालिका वन अनुसंधान केंद्र (रानीखेत) में स्थापित फर्नेटम में संरक्षित किया गया है। 

हिमालयी राज्य में साल दर साल बढ़ती वनाग्नि, अनियोजित विकास व जलवायु परिवर्तन से डायनासोर युग की फर्न प्रजातियां विलुप्त हो गई हैं। इन सबके बीच कालिका वन अनुसंधान में स्थापित हिमालयी राज्यों के पहले फर्नेटम के माध्यम से खोज कर इन्हें संरक्षित किया जा रहा है। 

खोजी गईं ये प्रजातियां

टेरिस क्रेटिका, ड्रायोप्टेरिस रेडक्टोपिनाटा, डिप्लेजियम एस्कुलेंटम, एडिएंटम वेनस्टम, ऐनोग्रामा लेप्टोफाइला, क्रिस्टिला एरिडा, डाइक्रेनोप्टेरिस लाइनेरिस, ड्राइप्टेरिस रिडक्टोपिनाटा, लेपिसोरस एक्जावेट्स, माइक्रोसोरम मेंब्रेनेसियम, फेगोप्टेरिस कनेक्टिलिस, टेरिस एस्पेरिकॉलिस, टेरिस क्रेटिका, रोजिया कोस्टाटा, फाइमेटोप्टेरिस इबेनिप्स, टेक्टेरिया कोडूनाटा, एडियेंटम फिपेंसे, एडियेंटम एजवर्थी, ड्राइप्टेरिस लेपिडोपोडा, एंथ्रोमेरिस हिमालियांसिस व पॉलीपोड्यिास्ट्रम अरगुटम।

ये हैं दुर्लभ फर्न की खूबियां नमी देकर जैवविविधता व पारस्थितिकी तंत्र को बचाए रखता है। भूमि में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ा मृदा की उर्वरा शक्ति को बढ़ाता है। जमीन में आर्सेनिक सरीखी घातक धातुओं का दुष्प्रभाव कम करता है। एडिएंटम प्रजाति (हंसराज व मयूरशिखा) आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक दवाओं में इस्तेमाल।  डिप्लेजियम म्यूरीकेटम (लिंगूड़ा) में रोग प्रतिरोधी क्षमता। सियाथिया स्पूनीलोसा (ट्री फर्न) पोषण से भरपूर। 

डायनासोर युग 2

डायनासोर पृथ्वी पर 248 मिलीयन साल (24 करोड़ 80 लाख साल) पहले उत्पन्न हुए और आज से 65 मिलीयन साल (6 करोड़ पचास लाख साल) पहले सभी डायनासोर पृथ्वी से विलुप्त हो गए। इसी क्रम में कई प्रमुख फर्न प्रजातियां भी विलुप्त हो गईं।  वहीं शोध अधिकारी वन अनुसंधान केंद्र कालिका राजेंद्र प्रसाद जोशी ने बताया कि रानीखेत के आसपास सुषुप्तावस्था वाली दुर्लभ फर्न प्रजातियों का मिलना जैवविविधता के लिए शुभ है। फर्नेटम में अब पश्चिम बंगाल समेत कुल 38 प्रजातियां हो गई हैं। बरसात पूर्व जब कलियां निकलती हैं तो प्रजातियों की खोज और तेज की जाएगी। 

यह भी पढ़ें : एनएच-74 मुआवजा घोटाला मामले में 24 किसानों के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी 

यह भी पढ़ें : अब उत्‍तराखंड में काम की राजनीति करने घर-घर जाएगी आम आदमी पार्टी

chat bot
आपका साथी