Uttarakhand Lockdown : ऊधमसिंहनगर में खनन शुरू होने पर विरोध में उतरीं महिलाएं

ऊधमसिंहनगर जिले के शांतिपुरा में खनन शुरू होते ही महिलाएं विरोध पर उतर आईं। खनन वाहनों को रोक वह धरने पर बैठ गईं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 01 May 2020 12:11 PM (IST) Updated:Fri, 01 May 2020 12:11 PM (IST)
Uttarakhand Lockdown : ऊधमसिंहनगर में खनन शुरू होने पर विरोध में उतरीं महिलाएं
Uttarakhand Lockdown : ऊधमसिंहनगर में खनन शुरू होने पर विरोध में उतरीं महिलाएं

किच्छा, जेएनएन : ऊधमसिंहनगर जिले के शांतिपुरा में खनन शुरू होते ही महिलाएं विरोध पर उतर आईं। खनन वाहनों को रोक वह धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कहा कि खनन शुरू होने पर किसी तरह की अनहोनी के लिए प्रशासन जिम्मेदारी ही जिम्मेदार होगा। हालांकि इस दौरान इस शर्त पर वाहनों को जाने दिया गया कि वह पुनः खनन नहीं करेंगे। बता दें कि खनन का विरोध डंपर स्वामी भी खुद कर रहे हैं।

सरकार के आदेशों के बाद उधम सिंह नगर जिले में खनन कार्य शुरू हो चुका है। शांतिपुरी में इसका विरोध भी शुरू हो गया। शुक्रवार सुबह शांतिपुरी की महिलाओं ने खनन शुरू करने का विरोध करते हुए गांव में जाम लगा दिया जैसे ही मामले की सूचना थाना पन्तनगर को मिली तो मौके पर टीम पहुंच गयी।। इस दौरान पुलिस टीम के साथ महिलाओं की तीखी नोक झोंक भी हुई। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में खनन की अनुमति के बाद गाँव से बाहर के लोगो की आवाजाही हो रही है।

जिससे कोरोना संक्रमण होने का डर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खनन पट्टा नहीं खुलने दिया जाएगा। शासन प्रशासन लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का खनन कार्य नही होने दिया जाएगा। विरोध के दौरान सड़क में ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा।

यह भी पढें 

उत्तराखंड में फंसे नेपाली नागरिकों को भेजने के लिए खोले गए तीन पुल

रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 10 मई तक तैयार हाे जाएगा 500 बेड का अस्पताल

गांव के खंडहर में मि‍ले तेंदुए के तीन शावक, मां से मिलाने को वन अधि‍कार‍ियों ने क‍िया ये काम


chat bot
आपका साथी