वेब सीरीज ब्रीद-2 की सरोवार नगरी में शूटिंग शुरू, स्थानीय कलाकारों को मिला मौका

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के प्राइम चैनल की वेब सीरीज ब्रीद-2 की शूटिंग रविवार को सरोवर नगरी में शुरू हो गई। पहले दिन सेंट जोजफ कॉलेज में स्थानीय कलाकारों पर दृश्य फिल्माए गए।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 10:11 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 08:48 AM (IST)
वेब सीरीज ब्रीद-2 की सरोवार नगरी में शूटिंग शुरू, स्थानीय कलाकारों को मिला मौका
वेब सीरीज ब्रीद-2 की सरोवार नगरी में शूटिंग शुरू, स्थानीय कलाकारों को मिला मौका

नैनीताल, जेएनएन : ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के प्राइम चैनल की वेब सीरीज ब्रीद-2 की शूटिंग रविवार को सरोवर नगरी में शुरू हो गई। पहले दिन सेंट जोजफ कॉलेज में स्थानीय कलाकारों पर दृश्य फिल्माए गए। फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता अभिनेता अभिषेक बच्चन, टॉलीवुड अभिनेत्री नित्या मेनन और प्रसिद्ध कलाकार अमित साद भी नैनीताल आएंगे।

सीरीज के निर्देशक मयंक शर्मा, निर्माता विक्रम मल्होत्रा, लाइन प्रोड्यूसर पिथौरागढ़ निवासी अमित मेहता, जबकि स्थानीय सहयोगी सगीर खान व रितेश सागर हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी बिगड़ैल बच्चे पर आधारित है। कहानी का दौर 1980 के आसपास का है। बिगड़ैल बच्चे को सुधारने के लिए शिक्षक मंत्रणा करते हैं। पहले दिन बिगड़ैल बच्चे की करतूतों के बाद शिक्षकों की ओर से मंत्रणा करने के शॉट्स फिल्माए गए। नैनीताल में शूटिंग का शेड्यूल 22 दिसंबर तक रखा गया है।

यह भी पढ़ें : वेब सीरीज की शूटिंग के लिए 20 को नैनीताल आएंगे अभिषेक बच्चन, नित्या मेनन भी होंगी साथ

chat bot
आपका साथी