तीन दिन से सड़क पर कूड़ा, गंदगी में जिंदगी

संवाद सहयोगी, भवाली : वन विभाग द्वारा अपनी भूमि पर कू ड़ा फेंकने पर प्रतिबंध लगाने के बाद पालिका के स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 07:43 PM (IST)
तीन दिन से सड़क पर कूड़ा, गंदगी में जिंदगी
तीन दिन से सड़क पर कूड़ा, गंदगी में जिंदगी

संवाद सहयोगी, भवाली : वन विभाग द्वारा अपनी भूमि पर कू ड़ा फेंकने पर प्रतिबंध लगाने के बाद पालिका के सामने संकट खड़ा हो गया है। पिछले तीन दिनों से कूड़ेदान में सड़ रहा कचरा पालिका के साथ ही नगर वासियों के लिए भी मुसीबत बना हुआ है। इसे फेंकने का प्रबंध जल्द नहीं हुआ तो बीमारी भी पांव पसार सकती है। वहीं पालिकाध्यक्ष ने वन विभाग से कुछ और दिनों तक कूड़ा फेंकने के लिए मोहलत मांगी है।

पालिका नगर से औसतन प्रतिदिन डेढ़ टन निकलने वाला कूड़ा जंगल में फेंकता था। कुछ दिनों पहले रेंजर मुकुल शर्मा ने कूड़ा फेंकने वाले रास्ते पर गड्ढे खुदवाकर वहां कूड़ा डालने से वाहनों को रोक दिया। जिसके बाद से पालिका नगर में साफ-सफाई तो करा रही है लेकिन कचरा तीन दिनों से कूड़ेदान में ही सड़ रहा है। ऐसे में बीमारियों के फैलने की भी आशंका बनी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कल तक कूड़ा निस्तारण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

कल से कूड़ा फेंकने का काम फिर से शुरू हो जाएगा। जिसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

नीमा बिष्ट, पालिकाध्यक्ष भवाली

कूड़े के सड़ने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में बच्चों का विशेष ख्याल रखना चाहिए।

डॉ अजय शर्मा, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली

डोर टू डोर सेवा भी हुई धड़ाम

कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था न हो पाने के कारण पालिका की डोर टू डोर कूड़ा उठाने की सेवा भी ठप पड़ी है।

chat bot
आपका साथी