उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने नानकसागर बांध की भूमि पर काबिज 72 परिवारों को भेजा नोटिस

नानकसागर बांध की भूमि पर काबिज जंगल जोगीठेर के 72 परिवारों को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने जमीन खाली करने का नोटिस दिया है। इससे सभी लोग सकते में आ गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 06:19 PM (IST)
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने नानकसागर बांध की भूमि पर काबिज 72 परिवारों को भेजा नोटिस
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने नानकसागर बांध की भूमि पर काबिज 72 परिवारों को भेजा नोटिस
खटीमा (ऊधमसिंह नगर) जेएनएन : नानकसागर बांध की भूमि पर काबिज जंगल जोगीठेर के 72 परिवारों को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने जमीन खाली करने का नोटिस दिया है। इससे सभी लोग सकते में आ गए हैं। इस बीच अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों को कहीं और बसाने का प्रस्ताव दिया है। ऐसे में राहत की कुछ उम्मीद जगी है। नोटिस में नानक सागर बांध सिंचाई खंड बरेली द्वितीय के सहायक अभियंता ने कहा है कि विभाग की जमीन पर कब्जा करने वाले सात दिन के भीतर भूमि खाली कर दें। अन्यथा उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस बीच नानकमत्ता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा की पहल पर तहसील सभागार में सिंचाई विभाग के अधिकारियों व ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि डैम की सुरक्षा की दृष्टि से अतिक्रमण की गई भूमि को खाली कराया जा रहा है। इसपर विधायक ने कहा कि प्रभावितों को कहीं और आवासीय पट्टे दिलाए जाएं। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम निर्मला बिष्ट, तहसीलदार यूसुफ अली, ङ्क्षसचाई विभाग के एसडीओ रविनंदन मौजूद रहे।
यह भी पढें़ : जैविक उत्पादों से किसानों की आय बढ़ाने में सेतु बने सुनील
chat bot
आपका साथी