ट्रांजिट कैंप से तीन साल की मासूम लापता, चार घंटे में पुलिस ने बरामद किया

ट्रांजिट कैंप से तीन साल की मासूम बच्ची लापता हो गई। इसका पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बच्ची को सही सलामत बरामद कर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 12:22 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 12:22 PM (IST)
ट्रांजिट कैंप से तीन साल की मासूम लापता, चार घंटे में पुलिस ने बरामद किया
ट्रांजिट कैंप से तीन साल की मासूम लापता, चार घंटे में पुलिस ने बरामद किया

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ट्रांजिट कैंप से तीन साल की मासूम बच्ची लापता हो गई। इसका पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्ची को सही सलामत बरामद कर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस के मुताबिक ट्रांजिट कैंप, कृष्णा कालोनी निवासी दीपक शर्मा बुधवार शाम को पत्नी के साथ दुकान में सामान लेने चले गए। इस दौरान घर में उनकी तीन साल की मासूम पुत्री खुशी ही थी। बताया जा रहा है कि जब दीपक पत्नी के साथ वापस घर आए तो बच्ची लापता थी। इस पर स्वजनों ने खुशी की तलाश शुरू कर दी। आसपास के गली मोहल्लों के साथ ही लोगों से पूछताछ की लेकिन वह नहीं मिली।

बाद में वह ट्रांजिट कैंप थाने गए और पुलिस को घटना से अवगत कराया। जिसके बाद थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू करने के साथ ही अपने वाहनों से एनाउंस कराया। रात साढ़े नौ बजे के बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्ची ठाकुरनगर में है। जिस पर एसओ ट्रांजिट कैंप विनोद फर्त्याल पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और बच्ची को सही सलामत बरामद किया। एसओ ट्रांजिट कैंप विनोद फर्त्याल ने बताया कि बच्ची घूमत घूमते ठाकुरनगर तक पहुंच गई थी। जिसे उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी