जिनकी रात की नजर कमजोर वो दिन में चलाएंगे बस

कुमाऊं रीजन के चालकों का नेत्र परीक्षण कराने पर कई अनफिट मिले हैं। वहीं निगम का कहना है कि जिन चालकों की नजर रात्रि में कमजोर होगी, उन्हें दिन में रूट पर भेजा जाएगा।

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 08:19 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 05:07 PM (IST)
जिनकी रात की नजर कमजोर वो दिन में चलाएंगे बस
जिनकी रात की नजर कमजोर वो दिन में चलाएंगे बस

हल्द्वानी, नैनीताल [जेएनएन]: रोडवेज में चालकों की भारी कमी होने की आशंका है। कुमाऊं रीजन के चालकों का नेत्र परीक्षण कराने पर कई अनफिट मिले हैं। वहीं निगम का कहना है कि जिन चालकों की नजर रात्रि में कमजोर होगी, उन्हें दिन में रूट पर भेजा जाएगा। फाइनल रिपोर्ट आज तैयार होगी।

हाई कोर्ट के आदेश पर परिवहन निगम सभी चालकों की आंखों का परीक्षण करवा रहा है। इनमें नियमित, संविदा और विशेष श्रेणी के तहत नौकरी करने वाले चालक शामिल हैं। दुर्गा सिटी सेंटर स्थित एक निजी अस्पताल द्वारा चेकअप किया गया। निगम अधिकारियों का कहना कि अधिकांश चालकों की जांच हो चुकी है। कुछ को दिक्कत के मुताबिक चश्मा पहनने की सलाह दी गई है। वहीं कई चालक ऐसे भी है जिनकी रात की नजर कमजोर निकली, लेकिन अभी तक वो लंबे रूट पर बस लेकर जा रहे थे।

निगम अधिकारियों ने बताया कि इन चालकों को सुबह के समय जाने वाली बसों में भेजा जाएगा। रात्रि विश्राम के बाद ये चालक अगले दिन दोपहर में वापसी करेंगे। वहीं जिन चालकों को लंबे उपचार की जरूरत होगी, उन्हें मेडिकल रेस्ट दिए जाने की संभावना है।

यशपाल सिंह (आरएम संचालन) कहा कि नेत्र परीक्षण की पूरी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। जिन चालकों को रात्रि में दिक्कत होगी, उनसे दिन में बस चलाई जा सकती है।

अनफिट में नियमित भी शामिल

काठगोदाम डिपो के 162, हल्द्वानी डिपो 142, जेएनएनयूआरएम 40, भवाली डिपो के 85 चालकों की अभी तक जांच हो चुकी है। सूत्रों की माने तो अनफिट में कई नियमित चालक भी शामिल हैं। ज्यादा परेशानी होने पर इन्हें ऑफिस ड्यूटी पर तैनात किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में कर रहे हैं सफर तो हो जाइए सावधान

यह भी पढ़ें: देहरादून में डीजल ऑटो का पंजीकरण बंद, मीटर अनिवार्य

यह भी पढ़ें: आपदा की स्थिति में उत्तराखंड को हेली सर्विस मुहैया कराएगी केंद्र सरकार

chat bot
आपका साथी