कोसी नदी के कठियापुल खनन गेट पर चोरी, डीएलएम ने कहा-खनन रोकने के लिए ये किया गया

रामनगर में उपखनिज निकासी शुरू होने से पहले ही चोरों ने कोसी नदी के कठियापुल खान गेट से करीब एक लाख रुपये का कीमती सामान पार कर दिया।

By Edited By: Publish:Tue, 05 May 2020 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 07:17 AM (IST)
कोसी नदी के कठियापुल खनन गेट पर चोरी, डीएलएम ने कहा-खनन रोकने के लिए ये किया गया
कोसी नदी के कठियापुल खनन गेट पर चोरी, डीएलएम ने कहा-खनन रोकने के लिए ये किया गया

रामनगर, जेएनएन : उपखनिज निकासी शुरू होने से पहले ही चोरों ने कोसी नदी के कठियापुल खनन गेट से करीब एक लाख रुपये का कीमती सामान पार कर दिया। सोमवार सुबह जब वन निगम कर्मी ड्यूटी पर खनन गेट पर पहुंचे तो वहां ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। वन निगम के डीएलएम की ओर से कोतवाली में घटना की तहरीर दी गई है।

कोसी नदी के कठियापुल गेट पर सोमवार से उपखनिज की निकासी होनी थी। सुबह साढ़े सात बजे चार डपर उपखनिज निकासी के लिए गेट पर पहुच गए थे। वन निगम कर्मी गेट खोलने पहुचे तो समीप ही बने टिनशेड के ताले टूटे देखकर दंग रह गए। वह टिनशेड के भीतर गए तो वहां एक इन्वर्टर, दो बैटरी, सीसीटीवी कैमरा, प्रिंटर, एलईडी आदि नदारद था। चोर समीप ही स्थित चाय की दुकान से सिलेंडर व अल्टीनेटर भी चोरी कर ले गए। इस पर घटना की सूचना गेट इचार्ज सतीश शर्मा व डीएलएल अनीस अहमद को दी गई। दोनों अधिकारियों ने मौका मुआयना कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। डीएलएम अनीस अहमद के मुताबिक एक लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

डीएलएम ने बताया कि खनन कार्य को प्रभावित करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जाच शुरू कर दी है। उधर नैनीताल में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद अनावश्यक घूम रहे आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है। वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे 16 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है। तल्लीताल पुलिस ने चेकिंग के दौरान 14 चालान कर छह हजार संयोजन शुल्क वसूला।

यह भी पढें 

शराब की दुकानों पर उमड़ी लोगों की भीड़, फिजिकल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां 

कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन ने पीएम केयर फंड में किया दान 

chat bot
आपका साथी