खतरनाक हुए कृष्णापुर जाने वाले रास्ते को किया बंद, स्ट्रीट लाइट भी लगाई

नैनीताल के बलियानाला में भूस्खलन के बाद कृष्णापुर जाने वाली सड़क बंद कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 05:30 AM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 05:30 AM (IST)
खतरनाक हुए कृष्णापुर जाने वाले रास्ते को किया बंद, स्ट्रीट लाइट भी लगाई
खतरनाक हुए कृष्णापुर जाने वाले रास्ते को किया बंद, स्ट्रीट लाइट भी लगाई

जागरण संवाददाता, नैनीताल : बलियानाला में भूस्खलन के बाद कृष्णापुर जाने वाली सड़क के मोड़ पर खतरा बनी पगडंडी को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। इसी स्थान से बीती शाम एक युवक खाई में गिर गया था, जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका ने यह कदम उठाया। पालिका ने खतरे को देखते हुए श्रमदान से बने रास्ते पर स्ट्रीट लाइट भी लगा दी है।

शुक्रवार शाम ईओ रोहिताश शर्मा, पालिका कर्मी राजेंद्र जोशी समेत अन्य मौके पर पहुंचे और खतरा बने परंपरागत रास्ते को तारबाड़ से बंद कर दिया। साथ ही मिट्टी के कट्टे की दीवार बना दी। इधर बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती खाई में गिरकर घायल हुए वीरभट्टी निवासी राजवीर राठौर की हालत में सुधार है। डेंजर जोन में लौट आया परिवार

नैनीताल : बलियानाला के मुहाने जीआइसी खेल मैदान के समीप विस्थापित परिवारों में से एक अपने घर लौट आया है। बताया जा रहा है कि यह परिवार जनक नाम के शख्स का है, जो एक सप्ताह पहले ही यहां आ गया था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा पांच बच्चे हैं। खतरे वाले रास्ते में चाहरदीवारी व सुरक्षा दीवार बनाई जाए

जासं, नैनीताल : शहर के कृष्णापुर क्षेत्रवासियों ने सीएम के सचिव व मंडलायुक्त राजीव रौतेला को ज्ञापन सौंपकर असुरक्षित क्षेत्र हरिनगर, रईस होटल क्षेत्र में चाहरदीवारी व सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है। शुक्रवार को सभासद कैलाश रौतेला के नेतृत्व में क्षेत्रवासी कमिश्नरी पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। कहा कि रईस होटल से कृष्णापुर जाने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग की वजह से हादसे हो रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता दयाकिशन पोखरिया, अधिवक्ता ज्योति प्रकाश व प्रदीप परगांई, भरत भट्ट, पंकज बिष्ट शामिल थे। सभासद रौतेला ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर कहा है कि कृष्णापुर क्षेत्र में पिछले 11 माह से सीवर चैंबर खराब है। इसका समाधान किया जाए।

chat bot
आपका साथी