Maa Purnagiri Mela : एक दिन में अनुमति है दस हजार की और दर्शन कर लिए 30 हजार श्रद्धालुओं ने

Maa Purnagiri Mela पूर्णागिरि मेला शुरू होने के दूसरे दिन ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे से यातायात व अन्य व्यवस्था चरमरा गई। कोविड नियमों के तहत रोजाना 10 हजार श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति के सापेक्ष बुधवार को करीब 30 हजार लोगों ने मां के दर्शन किए।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 07:59 AM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 07:59 AM (IST)
Maa Purnagiri Mela : एक दिन में अनुमति है दस हजार की और दर्शन कर लिए 30 हजार श्रद्धालुओं  ने
Maa Purnagiri Mela : एक दिन में अनुमति है दस हजार की और दर्शन कर लिए 30 हजार श्रद्धालुओं ने

टनकपुर, जागरण संवाददाता : Maa Purnagiri Mela : पूर्णागिरि मेला शुरू होने के दूसरे दिन ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे से यातायात व अन्य व्यवस्था चरमरा गई। कोविड नियमों के तहत रोजाना 10 हजार श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति के सापेक्ष बुधवार को करीब 30 हजार लोगों ने मां के दर्शन किए। 

बुधवार को तड़के से ही श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी। इससे उचौलीगोठ पार्किंग से ठूलीगाड़ क्षेत्र तक अधिक छोटे वाहन पहुंचने से जाम की स्थिति पैदा हो गई। घंटों श्रद्धालु भी मार्ग में फंसे रहे। वहीं कालिका मंदिर से मुख्य मंदिर तक तकरीबन एक किमी तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार दर्शन के लिए लगी रही। पुलिस फोर्स कम होने के कारण मेला व्यवस्था को सुचारू करने में भी दिक्कतें आने लगी।

मंगलवार की रात से ही ठूलीगाड़ से बावलीगाड़ तक छोटे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। अपराह्न बाद पुलिस ने बड़े वाहनों को नायकगोठ पार्किंग स्थल पर ही रोक दिया गया। ठूलीगाड़ चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पहली बार पूर्णागिरि मेले में इतनी अधिक संख्या में 1500 से अधिक दोपहिया व चौपहिया वाहन पहुंचने से व्यवस्था को सुधारने में दिक्कतें आई।  

कोविड के नियमों का नहीं हो पा रहा है पालन 

पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडऩे से कोविड के नियम भी धरे रह गए। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनबसा जगबूड़ा पुल व ठूलीगाड़ में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी नहीं हो पाई। वहीं अधिकतर श्रद्धालु बिना मास्क के ही दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ठूलीगाड़ व भैरव मंदिर में दो दिन बाद भी स्वास्थ्य कैंप नहीं लग पाया। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि सभी महकमों को कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं ।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी