यूजीसी ने विश्‍वविद्यालयाें को भेजा सर्कुलर, अब दीक्षा समारोह में खादी बनेगी शान NAINITAL NEWS

विवि अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों को सर्कुलर भेजकर दीक्षा समारोह में खादी के पहनावा व खादी को प्रमोट करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में विवि कुलपतियों को सर्कुलर भेजा गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 09:20 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 09:20 AM (IST)
यूजीसी ने विश्‍वविद्यालयाें को भेजा सर्कुलर, अब दीक्षा समारोह में खादी बनेगी शान NAINITAL NEWS
यूजीसी ने विश्‍वविद्यालयाें को भेजा सर्कुलर, अब दीक्षा समारोह में खादी बनेगी शान NAINITAL NEWS

नैनीताल, जेएनएन : देश के विश्वविद्यालयों के दीक्षा समारोह में अब ब्रिटिशकालीन गाउन से तौबा हो चुकी है। विवि अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों को सर्कुलर भेजकर दीक्षा समारोह में खादी के पहनावा व खादी को प्रमोट करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में विवि कुलपतियों को सर्कुलर भेजा गया है।

यूजीसी के सचिव डॉ. रजनीश जैन की ओर से भेजे गए सर्कुलर के अनुसार दीक्षा समारोह में भारतीयता का बोध होना चाहिए। समारोह में ब्रिटिशकालीन गाउन के बजाय खादी के उपयोग से देश में खादी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। यूजीसी ने कुलपतियों से इस मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजने को भी कहा है। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. केएस राणा ने बताया कि विवि का दीक्षा समारोह अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित है। विवि के दीक्षा समारोह में पहले ही ब्रिटिश गाउन से तौबा की जा चुकी है। अब इस बार से खादी का अधिकाधिक उपयोग किया जाएगा। उन्होंने माना कि इससे खादी प्रमोट होगी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने में मदद मिलेगी। 

यह भी पढ़ें : प्रदेश में छह नवंबर को आयोजित होगी यूटीईटी, ऑनलाइन आवेदन ही होंगे स्‍वीकार

यह भी पढ़ें : राज्य में 1900 एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर दी जाएगी पदोन्नति 

chat bot
आपका साथी