होली से पहले चोरों ने मनाई 'दीवाली', गल्ला मंडी की तीन दुकानों में चोरी

नवीन मंडी स्थित गल्ला मंडी में चोरों ने तीन दुकानों में सेंध लगा दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 05:36 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 05:36 AM (IST)
होली से पहले चोरों ने मनाई 'दीवाली', गल्ला मंडी की तीन दुकानों में चोरी
होली से पहले चोरों ने मनाई 'दीवाली', गल्ला मंडी की तीन दुकानों में चोरी

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: नवीन मंडी स्थित गल्ला मंडी में चोरों ने तीन दुकानों में सेंध लगा दी। एक दुकान में चोरों को कुछ नहीं मिला। जबकि अन्य दो दुकानों से करीब 75 हजार रुपये उड़ाए गए हैं। एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्धों की तस्वीर कैद हुई है। मंगलवार सुबह घटना का पता लगने पर कारोबारियों में आक्रोश फैल गया है। मंडी चौकी पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने में जुटी है।

गल्ला मंडी में थोक कारोबारियों की दुकानें हैं। घटना सोमवार रात की है। चोरों ने सुशील कुमार एंड ब्रदर्स नाम की फर्म के चैनल के ताले तोड़े। फर्म स्वामी सुशीला कुमार ने बताया कि गल्ले में रखे 65 हजार रुपये और चार हजार रुपये के सिक्के चोर ले गए। इसके अलावा चोरों ने समीप स्थित हरदेव सहाय, मंगत राम फर्म में सेंध लगाई। फर्म संचालक ने बताया कि उनके यहां से गल्ले में रखी करीब चार से पांच हजार रुपये की नकदी उड़ाई गई है। सुभाष चंद्र एंड संस फर्म में भी सेंधमारी की। यहां भी चैनल के ताले तोड़कर अलमारी तोड़ने का प्रयास किया गया। फर्म संचालक व प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में प्रयास तो हुआ, लेकिन नकदी आदि सामान चोरी नहीं हुआ है। मंगलवार सुबह कारोबारियों ने प्रतिष्ठानों पर आने पर ताले टूटे देखे तो अफरा-तफरी मची। हरदेव सहाय मंगत राम फर्म में चार सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे। चोरों ने बाहर की ओर लगा कैमरा तोड़ डाला। जबकि भीतर के कैमरे को भी तोड़ने का प्रयास किया गया था। वहीं, सीसीटीवी फुटेज जांच में पुलिस को तीन संदिग्धों की तस्वीरें दिखी हैं। तीनों बदमाशों ने चेहरे पर रुमाल व कपड़ा बांध रखा है। एक बदमाश दुकानों के बाहर खड़ा रहता है। जबकि दो चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। कारोबारियों की शिकायत पर मंडी चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है।

chat bot
आपका साथी