150 फिट गहरी खाई में गिरा ट्रक, तीन घायल

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 01:27 AM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 01:27 AM (IST)
150 फिट गहरी खाई में गिरा ट्रक, तीन घायल

हल्द्वानी : दस साल से निर्माण का इंतजार कर रही एक सड़क बरसात में हादसे की वजह बन गई। बैक करते समय एक ट्रक कटाव की वजह से गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उनको खाई से निकाल कर बेस अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में दो सगे भाई हैं।

गहना मुक्तेश्वर निवासी देवेंद्र प्रसाद का बेटा हरीश (25) ट्रक चालक है। हरीश के साथ छोटा भाई संतोष (18) बतौर हेल्पर काम करता है। दोनों मंगलवार को ट्रक में रेता लेकर भूमियाधार गए थे। वहां ट्रक खाली करने के बाद दोनों भाई गांव के ही भुवन चंद्र के साथ घर लौट रहे थे। गांव के बाहर से गुजरी सड़क पर तीनों ट्रक को बैक कर खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे। तभी ट्रक का पिछला पहिया सड़क कटाव की चपेट में आ गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझा पाता, तीनों सवार ट्रक सहित गहरी खाई में जा गिरे। तेज आवाज सुन दौड़े ग्रामीणों ने आनन-फानन मदद का काम शुरू किया। कुछ ही देर में तीनों को करीब डेढ़ फिट नीचे से निकाल लिया। उन्हें पास के ही एक अस्पताल में दिखाया गया। हालत नाजुक होने पर तीनों को बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गहना की सड़क प्रधानमंत्री योजना से बननी है। दस साल पहले इसे बनाने की घोषणा की गई, लेकिन सड़क आज तक नहीं बन सकी। हां, शिलान्यास का पत्थर जरूर लगा दिया गया। हर साल बरसात में सड़क कटती है और अक्सर कोई न कोई हादसे का शिकार होता है।

chat bot
आपका साथी