नंदा देवी मेला आयोजक श्रीराम सेवक सभा ने हार्इकोर्ट से मांगा समय

हार्इकोर्ट ने पालिका की जमीन पर निजी संस्था द्वारा नंदा देवी महोत्सव के आयोजन को लेकर सुनवार्इ करते हुए आयोजक को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का समय दिया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 06:01 PM (IST)
नंदा देवी मेला आयोजक श्रीराम सेवक सभा ने हार्इकोर्ट से मांगा समय
नंदा देवी मेला आयोजक श्रीराम सेवक सभा ने हार्इकोर्ट से मांगा समय

नैनीताल, [जेएनएन]: हार्इकोर्ट में पालिका की भूमि पर नंदा देवी महोत्सव के आयोजन को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान पालिका और मेला आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए खंडपीठ से चार हफ्ते का समय मांगा है। अब पूरे मामले पर चार हफ्ते बाद कोर्ट में सुनवाई होगी।  

दरअसल, नैनीताल निवासी अधिवक्ता अंजली भार्गव ने जनहित याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि राम सेवक सभा फ्लैट्स मैदान में मेला आयोजित करती आई है। जो सरकारी भूमि है, लेकिन इसका पैसा निजी संस्था के खाते में जा रहा है। याचिका में कहा गया है कि सालों से सरकारी जमीन पर मेला आयोजित कर कोई कैसे सरकार के खजाने को नुकसान पहुंचा सकता है। 

याचिका में मांग की गर्इ है कि नंदा देवी का मेला पालिका आयोजित करे और राम सेवक सभा से सभी पैसे की वसूली की जाए। वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीके बिष्ट और न्यायमूर्ति शरद शर्मा की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान पालिका और राम सेवक सभा ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। 

यह भी पढ़ें: सरकार को नैनीताल हाईकोर्ट से एक और झटका

यह भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गई टीम पर फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: यूजेवीएनएल की चार बीघा जमीन पर अवैध कब्जा

chat bot
आपका साथी