गैस बुकिंग को आज से न जाना काउंटर पर

हल्द्वानी : शनिवार से गैस उपभोक्ताओं को एजेंसी के काउंटरों से बुकिंग पर्ची नहीं मिलेगी। कुमाऊं भर मे

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 09:47 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 09:47 AM (IST)
गैस बुकिंग को आज से न जाना काउंटर पर

हल्द्वानी : शनिवार से गैस उपभोक्ताओं को एजेंसी के काउंटरों से बुकिंग पर्ची नहीं मिलेगी। कुमाऊं भर में लागू हुई आइवीआरएस सुविधा के जरिये ही सभी को बुकिंग करानी होगी।

गैस बुकिंग नियमों में एकरूपता एवं पारदर्शिता के लिहाज से इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसी) एक नवंबर से इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पॉस सिस्टम (आइवीआरएस) को पूरी तरह लागू कर रहा है। इसके तहत शनिवार को इंडेन गैस एजेंसी के किसी भी काउंटर से बुकिंग की कंप्यूटराइज्ड या मैनुअल पर्ची नहीं कटेगी। उपभोक्ताओं को आइवीआरएस नंबर 9012554411 पर ही बुकिंग करानी होगी। एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद उपभोक्ता को इसी नंबर पर रूटीन बुकिंग करानी होगी। इंडेन एजेंसी प्रबंधक जीएस बिष्ट के मुताबिक शनिवार से काउंटर से कोई बुकिंग नहीं होगी। सभी उपभोक्ताओं को आइवीआरएस पर ही रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

chat bot
आपका साथी