आग से खनन श्रमिकों की सात झोपड़ियां जलकर हुई राख

ग्राम पुछड़ी में खनन श्रमिकों की सात झोपडियों में आग लग गई। आग लगने से करीब 50 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 05 Mar 2018 02:08 PM (IST) Updated:Mon, 05 Mar 2018 03:47 PM (IST)
आग से खनन श्रमिकों की सात झोपड़ियां जलकर हुई राख
आग से खनन श्रमिकों की सात झोपड़ियां जलकर हुई राख

रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: ग्राम पुछड़ी में खनन श्रमिकों की सात झोपडियों में आग लग गई। आग लगने से करीब 50 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ। 

ग्राम पुछड़ी में खनन श्रमिको की अस्थाई झोपड़ियां है। श्रमिक कुछ सालों से वहां निवास कर रहे थे। सोमवार की सुबह श्रमिक नदी में गए थे। इस बीच अज्ञात कारणों से सबसे पहले निजामुद्दीन की झोपड़ी में आग लगी।

इसके बाद उससे सटी छह झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। आग लगने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने झोपड़ी से सामान निकालने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। 

आग से निजामुद्दीन पुत्र मोहम्मद कासिम, अब्दुल खालिक पुत्र मुस्तकीम, रफीक आलम पुत्र राहुल, जुबेर आलम पुत्र कलीमुद्दीन, धर्मपाल पुत्र नन्हे, बेग्राम पुत्र बुध्धा, पूनम उर्फ पप्पू पत्नी स्वर्गीय संजय निवासी बिहारी की झोंपड़ी पूरी तरह राख हो गई।

यह भी पढ़ें: रेडीमेड गारमेंट की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें: आग से आठ परिवारों का संयुक्त घर जलकर हुआ राख

यह भी पढ़ें: धू-धू कर जल उठा गांव, 29 मकान राख; सौ से अधिक मवेशी मरे

chat bot
आपका साथी