हल्द्वानी में 27 बसों में महज 208 यात्रियों ने किया सफर, दो बसें निरस्त

96 दिनों के लंबे अंतराल के बाद गुरुवार से उत्तराखंड परिवहन की बसें स ड़कों पर उतरीं मगर उसे यात्री ही नहीं मिले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 04:19 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 06:16 AM (IST)
हल्द्वानी में 27 बसों में महज 208 यात्रियों ने किया सफर, दो बसें निरस्त
हल्द्वानी में 27 बसों में महज 208 यात्रियों ने किया सफर, दो बसें निरस्त

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : 96 दिनों के लंबे अंतराल के बाद गुरुवार से उत्तराखंड परिवहन की सार्वजनिक सेवाएं शुरू हुई। हल्द्वानी से 27 बसों से केवल 208 यात्री ही कुमाऊं के विभिन्न जिलों के लिए रवाना हुए। यात्रियों के अभाव होने में दो बसों को निरस्त भी करना पड़ा। वहीं, बस में शारीरिक दूरी, थर्मल स्क्रीनिंग व फेस मास्क पहने यात्रियों को ही बस में सवार होने की अनुमति दी गई। छह अन्य डिपो से भी सफर किए यात्री

हल्द्वानी स्टेशन से अन्य डिपो की 12 बसों से 97 यात्रियों ने सफर किया। इसमें काशीपुर, अल्मोड़ा, रानीखेत डिपो की एक-एक बसें, भवाली की तीन, रुद्रपुर की चार और रामनगर डिपो की दो बसें हल्द्वानी से रवाना हुई। केवल 12,800 मिला राजस्व

रोडवेज परिवहन को संचालन के पहले दिन घाटा उठाना पड़ा। जेएनएनयूआरएन व काठगोदाम डिपो की बसों से केवल 12800 का राजस्व मिला। जाच के दौरान स्क्रीनिंग मशीन हुई खराब

यात्रियों की जाच के दौरान अचानक से स्क्रीनिंग मशीन खराब हो गई। हालांकि कुछ देर बाद दूसरी मशीन मंगाई गई, फिर जाच के यात्रियों को रवाना किया गया। भवाली डिपो से चलीं पांच बसें, सभी लगभग खाली

गुरुवार को भवाली डिपो से पांच बसें हल्द्वानी, भीमताल, चनोती, नैनीताल, रामनगर रूटों पर संचालित की गई, मगर बसों को सवारियां नहीं मिली। कुमाऊं परिक्षेत्र अध्यक्ष एलडी पालिवाल ने बताया कि गुरुवार को विभिन्न रूटों पर बसें दौड़ती रहीं। लेकिन यात्री बहुत कम होने से पहले दिन बसें डीजल का पैसा तक नही निकाल पाई। नैनीताल में भी यात्रियों में नहीं दिखा उत्साह

कोरोना काल में परिवहन निगम की सेवा शुरू होने के पहले दिन यात्रियों में उत्साह नजर नहीं आया। नैनीताल से भवाली, भीमताल, हल्द्वानी और रामनगर के लिए बस सेवा शुरू की गई थी। इन रूटों पर बेहद कम मात्र 153 सवारियों ने यात्रा की। सवारियों के लिए बस चालक और परिचालक को भी लंबा इंतजार करना पड़ा। संक्रमण की रोकथाम के लिए रोडवेज कर्मचारियों ने थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही यात्रियों को बस में बैठने दिया। बस में जो सवारियां बैठीं, उनमें से कई किराया बढ़ाने के सरकार के फैसले से नाराज दिखे। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी इंदिरा भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी के लिए सर्वाधिक 73 लोग बस में सवार हुए, जबकि भवाली आने जाने वालों की संख्या 59, भीमताल को पांच और रामनगर जाने वाले यात्रियों की संख्या आठ रही। बताया कि लॉकडाउन से पूर्व विभिन्न रूटों पर 40 बसें चलती थीं, जिसमें रोजाना दो से ढई हजार लोग आवाजाही करते थे। हल्द्वानी डिपो की बसें यहां गईं

जगह बसें

नैनीताल 9

रुद्रपुर- 5

टनकपुर- 2

पिथौरागढ- 2

दूनागिरी -1

किच्छा- 1

काशीपुर- 2

रानीखेत- 1

रामनगर- 3

अल्मोड़ा- 1

बगियाड़- 1

chat bot
आपका साथी