नहीं खुला आत्‍महत्‍या करने वाले प्रेमी युगल का राज, प्रारंभिक जांच में नाबालिग निकली किशोरी

रामनगर के ललितपुर गाव में प्रेमी युगल द्वारा फासी लगाकर आत्महत्या करने के कारणों से अभी तक पदार् नहीं उठ सका है।

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 05:29 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 08:29 AM (IST)
नहीं खुला आत्‍महत्‍या करने वाले प्रेमी युगल का राज, प्रारंभिक जांच में नाबालिग निकली किशोरी
नहीं खुला आत्‍महत्‍या करने वाले प्रेमी युगल का राज, प्रारंभिक जांच में नाबालिग निकली किशोरी

रामनगर, जेएनएन : ललितपुर गांव में प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के कारणों से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है। इधर प्रारंभिक जांच में प्रेमी के संग आत्महत्या करने वाली लड़की नाबालिग निकली। बताया जा रहा है आरोपित युवक उसे घर से भगा लाया था। उसके खिलाफ नैनीडाडा में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस की सूचना पर शुक्रवार को किशोरी की मां और नाना समेत अनेक परिजन रामनगर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतका किशोरी की उम्र करीब 15 साल थी। उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। किशोरी ने इसी साल हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा दी थी। नंबरदारपुरी निवासी युवक सुरेद्र सिंह किशोरी को एक जुलाई को घर से भगा लाया था। उस दिन किशोरी की मा गांव में मनरेगा में काम करने गई थी। किशोरी के नाना महिपाल ने बताया कि गुरुवार शाम चार बजे किशोरी ने अपनी मा को फोन कर एक युवक के साथ जाने की जानकारी दी और कहा कि अब उसे ढूढने की कोशिश मत कराना। इसके बाद युवक ने किशोरी की मा से फोन पर बात की और फिर मोबाइल बंद कर दिया। बताया जाता है कि परिजनों की सूचना पर रात में ही नैनीडाडा पुलिस चौकी में पुलिस ने आरोपित सुरेद्र के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन अगले दिन परिजनों को दोनों के फांसी लगाने की जानकारी मिली।

किशोरी को पेपर दिलाने लाए थे नाना

पता चला है किशोरी अपनी मा के साथ नंबरदारपुरी में किराए के कमरे में रहती थी। मार्च में उन्होंने कमरा छोड़ दिया था। इसके बाद किशोरी अपनी मा के साथ अपने मामा के घर पीरूमदारा आकर रहने लगी थी। लॉकडाउन की वजह से किशोरी अपनी मा तथा मामा व मामी के साथ नैनीडाडा चली गई। तब से वह वहीं रह रही थी। 24 जून को उत्तराखंड बोर्ड की गणित विषय की परीक्षा दिलाने उसके नाना बख्तावर सिंह टैक्सी बुक कराकर उसे यहां प्रतापपुर लाए थे। परीक्षा के बाद शाम को दोनों वापस चले गए थे।

रहस्य से परदा उठाने पुलिस ने शुरू की जांच

किशोरी व युवक की अंत्येष्टि भी एक साथ रामनगर में ही की गई। दोनों ने किन परिस्थितियों में आत्मघाती कदम उठाया इस रहस्य से परदा उठाने के लिए पुलिस मामले की तहकीकात करने की बात कह रही है। अब कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।

मृतक सुरेद्र सिंह की बाइक मिल गई है। अब उसके मोबाइल की तलाश की जा रही है। प्रेमी युगल के आत्महत्या करने की वजह क्या रही, इसकी जाच की जा रही है। -रवि सैनी, कोतवाल रामनगर

यह भी पढ़ें : बागेश्वर में पेड़ से फंदा लगाकर युवक ने की खुदकुशी, साथ नहीं रह रही थी पत्नी

chat bot
आपका साथी