राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा 25 मार्च को कांग्रेस के टिकट पर करेंगे नामांकन, जानिए

कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा 25 मार्च को कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का पर्चा भरेंगे। उन्होंने कहा कि टिकट अभी घोषित नहीं हुआ है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 04:51 PM (IST)
राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा 25 मार्च को कांग्रेस के टिकट पर करेंगे नामांकन, जानिए
राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा 25 मार्च को कांग्रेस के टिकट पर करेंगे नामांकन, जानिए

अल्मोड़ा, जेएनएन : कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा 25 मार्च को कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का पर्चा भरेंगे। उन्होंने कहा कि टिकट अभी घोषित नहीं हुआ है, पूर्व सीएम हरीश रावत के हरिद्वार या नैनीताल सीट से चुनाव लडऩे पर असमंजस के चलते एलान नहीं हो सका है।

शुक्रवार को होटल में प्रेसवार्ता में सांसद प्रदीप टम्टा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने राज्य सभा सदस्य होने के नाते पार्टी हाइकमान से लोकसभा का चुनाव न लडऩे की इच्छा बताई थी। साथ ही स्थानीय स्तर पर अन्य लोगों को भी मौका दिए जाने की बात कही थी। मेरा कार्यकाल भी अभी शेष है। बावजूद इसके पार्टी ने टिकट फाइनल कर दिया है, 25 को नामांकन कराऊंगा। टम्टा ने केंद्र सरकार पर राज्य को मिले विशेष हिमालयी दर्जा समाप्त करने का आरोप लगाया। बोले, पांच साल में भी मोदी सरकार 11 हिमालयी राज्यों के लिए आर्थिक नीतियों का निर्माण नहीं हो पाया है। जबकि इन राज्यों को विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए था। अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में पांच साल में कोई विकास धरातल पर नजर नहीं आया। केंद्रीय राज्यमंत्री होने के बावजूद अजय टम्टा क्षेत्र को कोई विशेष लाभ नहीं दिला सके। क्षेत्र की जनता में इसको लेकर नाराजगी भी है और इस चुनाव में इसका असर भी दिखेगा।

यह भी पढ़ें : राजनीतिक कद व निर्विवाद छवि ने टम्‍टा को फिर से अल्‍मोड़ा सीट से टिकट दिलाने में की मदद

यह भी पढ़ें : संघ और हाइकमान में मजबूत पकड़ के कारण मिला प्रदेश अध्‍यक्ष अजय भट्ट को टिकट

chat bot
आपका साथी