नैब, बाल आश्रय गृह के बच्चों से रूबरू हुई राधा रतूड़ी

अपर मुख्य सचिव बाल विकास राधा रतूड़ी ने नवरात्र के पहले दिन नैब और बाल आश्रय गृह के बच्चों से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 05:30 AM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 05:30 AM (IST)
नैब, बाल आश्रय गृह के बच्चों से रूबरू हुई राधा रतूड़ी
नैब, बाल आश्रय गृह के बच्चों से रूबरू हुई राधा रतूड़ी

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : अपर मुख्य सचिव बाल विकास राधा रतूड़ी ने नवरात्र के पहले दिन नैब और बाल आश्रय गृह के बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने दोनों केंद्रों के साथ नारी निकेतन, बाल सुधार गृह, वन स्टॉप सेंटर, मलिन बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

गौलापार नैब में पुस्तकालय, आवासीय कक्ष, कंप्यूटर सेंटर, भोजनालय, डाइनिंग हॉल का जायजा लेने के बाद रतूड़ी ने नैब महासचिव श्याम धानक की सराहना की। वापसी में काठगोदाम मलिन बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से औपचारिक वार्ता की। नारी निकेतन, वन स्टॉप सेंटर, बाल सुधार गृह का निरीक्षण करने के बाद रतूड़ी संतुष्ट नजर आई।

लालडांठ में धरोहर बाल आश्रय गृह पहुंचीं रतूड़ी सबसे पहले बच्चों से मुखातिब हुई। बच्चों ने कविताएं सुनाकर उनका दिल जीत लिया। रतूड़ी ने कविता सुनाने वाले शबा, साक्षी, रोहित, तालिब, निशा को बुके देकर सम्मानित किया और कहा इसे घर जाकर मम्मी को भेंट करें। सेंटर अधीक्षक प्रकाश पांडे ने डेढ़ साल से अटके 64 लाख बजट का मामला अपर मुख्य सचिव के सामने रखा। उन्होंने कहा जल्द बजट जारी कराया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण निदेशक मेजर योगेंद्र यादव, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी महिला कल्याण मोहित चौधरी, राज्य कार्यक्रम अधिकारी रेखा रानी, जिला प्रोविजन अधिकारी अंजना गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, प्रोविजन अधिकारी व्योमा जैन, बाल संरक्षण अधिकारी पल्लवी तिवारी आदि मौजूद रहे। नारी निकेतन का नया भवन बनेगा

कालाढूंगी रोड स्थित नारी निकेतन का भवन पुराना हो गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि पुराने भवन को तोड़कर डबल स्टोरी बनाई जाएगी। इससे कम क्षमता की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा इसका काम औद्योगिक घरानों को साथ लेकर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) फंड के तहत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी