उत्‍तराखंड का सर्वाधिक आपदाग्रस्‍त जिला है पिथौरागढ़, मालपा आपदा में हो गई थी 260 लोगों की मौत

पिथौरागढ़ उत्‍तराखंड का आपदा प्रभावित जिला है। 1977 के बाद से अब तक जिले में आई आपदाओं के कारण सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जिसमें 1977 का तवाघाट 1998 का मालपा और 2009 में ला झेकला में आई आपदा को पहाड़ के लोग कभी नहीं भूलेंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 11:08 AM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 11:21 AM (IST)
उत्‍तराखंड का सर्वाधिक आपदाग्रस्‍त जिला है पिथौरागढ़, मालपा आपदा में हो गई थी 260 लोगों की मौत
उत्‍तराखंड का सर्वाधिक आपदाग्रस्‍त जिला है पिथौरागढ़, मालपा आपदा में हो गई थी 260 लोगों की मौत

पिथौरागढ़, जागरण संवाददाता : पिथौरागढ़ उत्‍तराखंड का आपदा प्रभावित जिला है। 1977 के बाद से अब तक जिले में आई आपदा के कारण सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जिसमें 1977 का तवाघाट, 1998 का मालपा और 2009 में ला, झेकला में आई आपदा को पहाड़ के लोग कभी नहीं भूलेंगे। इन तीन आपदाओं में 347 लोगों की मौत हो गई थी। जिनमें सर्वाधिक 260 मौतें मालपा में बादल फटने के कारण हुई थीं। इस आपदा में हताहत होने वालों में बड़ी तादाद में कैलास मानसरोवर यात्री में शामिल थे।

पिथौरागढ़ जिले में 1977 के बाद आई आपदा में सैकड़ों ने गंवाई जान

पिथौरागढ़ जिले में 1977 में तवाघाट में आई आपदा में 44 लोग, 1983 में धामीगांव में आई आपदा में 10 लोग, 1996 में रैतोली, बेलकोट में 18 लोग, 1998 में मालपा में 260 लोग  1998 में रांयाबजेता में पांच लोग, 2000 में हुड़की 19 लोग, 2002 में खेत में पांच लोग, 2007 में बरम में 15, 2009 में ला, झेकला में 43 लोग, 2013 में धारचूला/मुनस्यारी में 27 लोग, 2016 में बस्तड़ी/कुमालगौनी में 24 लोग, 2017 मदरमा में तीन लोग, 2019 में बंगापानी के टांगा गांव में आई आपदा में 11 लोगों की मौत हो गए थी। वहीं बीते साल 2020 में मुनस्यारी में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई थी और 9 लोग लापता हो गए थे।

विस्फोटक और भारी मशीनों से खोखले हो रहे पहाड़

पिथौरागढ़ जिले के जोन फाइव में आने के बावजूद निर्माण कार्यों में विस्फोटकों का प्रयोग किया जा रहा है। सीमांत जिले की धरती कभी भूकंप तो कभी विस्फोटकों से हिलती रहती है। ऐसे में भविष्य में यदि बड़ा भूकंप आया तो पहले से ही कमजोर पड़े मकानों और पहाड़ियों से बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। पिथौरागढ़-लिपुलेख सड़क में बीआरओ गुड़ौली और धारचूला के ऊपरी हिस्सों में चट्टानों को काटने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक और भारी भरकम मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे पहाड़ हिल गए हैं। लगातार जमीन के हिलने से पानी के स्रोत समाप्त हो रहे हैं। पहाड़ियों में दरारें पड़ने से पहाड़ियां कमजोर पड़ रही हैं और आपदा आने का खतरा बढ़ गया है। इसका ग्रामीण कई बार विरोध भी कर चुके हैं, लेकिन विस्फोटक का इस्तेमाल जारी है।

क्‍या कहते हैं भूवैज्ञानिक

भूवैज्ञानिकों का कहना है कि हिमालयी क्षेत्रों में बढ़ रही आपदाओं के पीछे का मुख्य कारण बेतीतीब विकास है। पहाड़ विकास की कीमत चुका रहे हैं। सड़क निर्माण का मलबा नदियों में डालने और खनन से भी नदियां रास्ता बदल रही हैं। पहाड़ियों के काटने के लिए भारी भरकम मशीनों और विस्फोटकों का प्रयोग होने से प्लेटें हिल रही हैं। इस कारण भूकंप और भूस्खलन, ग्लेशियरों के खिसकने की घटनाएं बढ़ रही हैं। विस्फोटकों का प्रयोग पूरी तरह से बंद होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

उत्‍तराखंड में बादल फटने से तबाही, नौ लोग लापता, कई मकान ध्‍वस्‍त, काली नदी का प्रवाह रुका

हेलीकॉप्‍टर से चलाया जाएगा रेस्‍क्‍यू अभियान, मुख्यमंत्री ने डीएम को फोन कर कही ये बात

chat bot
आपका साथी