परीक्षा कक्ष में पेन और एडमिट कार्ड की अनुमति

इस बार यू-सेट परीक्षा में अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में सिर्फ पेन, एडमिट कार्ड और नोट व पर्स ले जा सकते हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 20 Oct 2017 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 20 Oct 2017 08:53 PM (IST)
परीक्षा कक्ष में पेन और एडमिट कार्ड की अनुमति
परीक्षा कक्ष में पेन और एडमिट कार्ड की अनुमति

नैनीताल, [जेएनएन]: कुमाऊं विवि की ओर से 29 अक्टूबर को आयोजित यू-सेट परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। परीक्षा में 20 हजार 189 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। विवि की ओर से परीक्षा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है, जिनकी ब्रीफिंग 24 अक्टूबर को यूजीसी- ह्यूमन रिसोर्स सेंटर नैनीताल में होगी।

इस बार परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी सिर्फ पेन, एडमिट कार्ड और नोट व पर्स ले जा सकते हैं। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हैंडबैग, हेलमेट तक प्रतिबंधित रहेगा। केंद्र व्यवस्थापक के साथ अभ्यर्थियों को यह सामान जमा करना होगा।

कुमाऊं विवि तीसरी बार इस परीक्षा का अयोजन कर रहा है। परीक्षा स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य सचिव प्रो. पीसी कविदयाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को कॉमन पेपर सुबह साढ़े नौ बजे से 10:45 बजे तक, जबकि दूसरा पौने 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा तीसरा दोपहर डेढ़ बजे से शाम चार बजे तक होगा। 

प्रो. पांडे के अनुसार पिछली परीक्षा में 15 हजार के आसपास अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 27 विषयों के लिए प्रस्तावित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी उत्तराखंड में डिग्री कॉलेज प्राध्यापक पद के लिए अहं माने जाएंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तैनात यूपी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, होगी घर वापसी

यह भी पढ़ें: विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षकों की डीएलएड को ना  

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड: 2001 से पहले के शिक्षकों को डीएलएड से छूट

chat bot
आपका साथी