बाईपास निर्माण के लिए किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, लालकुआं : बाईपास बनाओ लालकुआ बचाओ नारे के साथ लालकुआ बचाओ संघर्ष सि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 08:27 PM (IST)
बाईपास निर्माण के लिए किया प्रदर्शन
बाईपास निर्माण के लिए किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, लालकुआं : बाईपास बनाओ लालकुआ बचाओ नारे के साथ लालकुआ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों नगरवासियों ने जुलूस निकाला, जिसके बाद मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन की प्रति तहसीलदार को सौंपते हुए अविलंब बाईपास का निर्माण करने की जोरदार माग की।

नगर में बाईपास निर्माण के लिए नगरवासियों ने सामूहिक रुप से शुरू की गई मुहिम के तहत गुरुवार की प्रात: 11 बजे लालकुआ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बाईपास बनाने की एक सूत्रीय माग को लेकर हाटबाजार प्रांगण से जुलूस निकाला। यह जुलूस तहसील परिसर में जनसभा में तब्दील हो गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी लालकुआ बचाओ बाईपास बनाओ के नारे लगा रहे थे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लालकुआ के विस्तारीकरण के लिए बाईपास का निर्माण अत्यंत जरूरी है। साथ ही फोरलेन का निर्माण नगर के बीचोंबीच होने से नगर में यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ जाएगा और तेज गति से आने वाले वाहनों से दुर्घटना का भय भी रहेगा। उन्होंने माग की कि जब तक लालकुआ नगर में बाईपास का निर्माण नहीं किया जाता तब तक नगरवासी अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन की प्रति तहसीलदार को सौंपी गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, भुवन पाडे, दिनेश लोहनी, लालचंद सिंह, हेमंत नरूला, चौधरी सर्वदमन सिंह, अशोक अग्रवाल, संजीव शर्मा, सरदार गुरदीप सिंह, रविशकर तिवारी, बॉबी संभल, महेश भट्ट, योगेश उपाध्याय, प्रेम शकर शर्मा, नारायण सिंह बिष्ट आदि रहे।

chat bot
आपका साथी