uttarakhand lockdown : महिला कांस्टेबल के प्रयास से मरीज को मिली शुगर की दवा

राहुल ने 25 अप्रैल को पुलिस हेल्पलाइन नंबर- 112 पर कॉल कर दादाजी की दवाइयां उपलब्ध कराए जाने की मांग की। जिसके बाद एसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस को दवा दिलाए जाने के निर्देश दिए।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 06:01 PM (IST)
uttarakhand lockdown :  महिला कांस्टेबल के प्रयास से मरीज को मिली शुगर की दवा
uttarakhand lockdown : महिला कांस्टेबल के प्रयास से मरीज को मिली शुगर की दवा

चम्पावत, जेएनएन : एक महिला कांस्टेबल के सार्थक प्रयास से शुगर के मरीज को आखिरकार दवा मिल ही गई। शुगर के मरीज चंपावत जिले के दिगालीचौड़ निवासी राहुल सिंह पुत्र महेश सिंह के दादा का लंबे समय से शुगर का इलाज प्रयाग हास्पिटल खटीमा से चल रहा था। जिसके लिए उन्हें प्रत्येक दो माह में प्रयाग हॉस्पिटल खटीमा में चैकअप एवं दवाईयां लेने के लिए जाना पड़ता था।

कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यकीय सेवाओं के अतिरिक्त सभी सेवाओं एवं किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। जिसके कारण राहुल के दादा का चैकअप नहीं हो पाया था और उन्हें दवाएं भी नहीं मिल पा रही थीं। फलस्वस्प उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था। राहुल ने 25 अप्रैल को पुलिस हेल्पलाइन नंबर- 112 पर कॉल कर दादाजी की दवाइयां उपलब्ध कराए जाने की मांग की। जिसके बाद एसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस को दवा दिलाए जाने के निर्देश दिए। चम्पावत के कोरोना हेल्प लाइन सैल पुलिस कार्यालय में नियुक्त महिला कांस्टेबल ममता गोस्वामी ने खटीमा में तैनात अपने पति के माध्यम से दवाएं मंगाकर राहुल सिंह को उपलब्ध करा दी हैं। दवाएं मिलने पर मरीज और उसके परिवार ने पुलिस का आभार जताया है।

तीन की रिपोर्ट आई निगेटिव

टनकपुर में आंध्र प्रदेश, राजस्थान से आए तीन लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई है। सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि तीनों को संस्थागत क्वारंटीन किया गया है। तीनों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। अब तक जनपद में 49 लोगों की जांच कराई गई है लेकिन किसी की रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आई है।

यह भी पढें

उत्तराखंड में अनोखी शादी, चौकी पर लगा मंडप, पुलिसकर्मी ने किया कन्यादान

कोरोना संक्रमण के बाद अब मौसम ने अन्‍नदाता के आरमानों पर फेरा पानी

नेपाल सरकार ने अपने नागरिकों को लेने से एक बार फिर किया इन्कार

दुबई से भारत आए उत्तराखंड के युवक के शव को लौटाया गया, हाईकोर्ट ने की तीखी ट‍िप्‍पणी  

chat bot
आपका साथी