नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही तीन लाख की विदेशी सिगरेट के साथ एक गिरफ्तार

एसएसबी ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही तीन लाख रुपये की विदेशी सिगरेट के साथ एक तस्कर को पकड़ा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 12:02 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 12:02 PM (IST)
नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही तीन लाख की विदेशी सिगरेट के साथ एक गिरफ्तार
नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही तीन लाख की विदेशी सिगरेट के साथ एक गिरफ्तार

बनबसा (चम्पावत), जेएनएन  : एसएसबी ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही तीन लाख रुपये की विदेशी सिगरेट के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए सामान को सीज कर मय तस्कर के खटीमा कस्टम के सुपुर्द कर दिया।

एसएसबी की 57वीं वाहिनी धनुषपुल के कंपनी प्रभारी पुष्कर सिंह धामी ने बताया मुखबिर से नेपाल से तस्करी का सामान लाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पिलर संख्या 802/2 पर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान नेपाल से भारत की ओर एक मोटरसाइकिल संख्या यूके 06 एडी 2766 में एक युवक सामान लाते दिखाई दिया। मोटरसाइकिल के नजदीक आने पर एसएसबी के जवानों ने उसे दबोच लिया और एसएसबी के चेकपोस्ट पर ले आए। तलाशी में नेपाल निर्मित 2000 पैकेट मार्लबोरो सिगरेट के बरामद हुए। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम कालू सिंह पुत्र राम सिंह निवासी वार्ड नंबर दो चांदनी जिला कंचनपुर नेपाल बताया। उसने कहा यह सिगरेट उसे नेपाल निवासी ज्ञान सिंह वार्ड नंबर दो चांदनी ने दी है और उसे यह बनबसा के गड़ीगोठ गुदमी निवासी प्रदीप रावत पुत्र जगत सिंह रावत को देनी थी। जिसकी एवज में उसे पांच सौ रुपये मिलने थे। पकड़ी गई विदेशी सिगरेट की कीमत 3 लाख रुपये आंकी जा रही है।

chat bot
आपका साथी