प्रधानमंत्री के कालागढ़ दौरे को लेकर दिन भर दौड़ते रहे अधिकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को रुद्रपुर पहुंचना है। ऐसे में संभावना है कि मोदी सुबह आठ बजे कालागढ़ आ सकते हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 07:56 PM (IST)
प्रधानमंत्री के कालागढ़ दौरे को लेकर दिन भर दौड़ते रहे अधिकारी
प्रधानमंत्री के कालागढ़ दौरे को लेकर दिन भर दौड़ते रहे अधिकारी

रामनगर, जेएनएन : प्रधानमंत्री के गुरुवार को कालागढ़ में संभावित कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार को रामनगर में दिन भर प्रशासनिक हलचल रही। दोपहर बाद स्थानीय पुलिस व प्रशासन भी सक्रिय हो गया। कयास लगाए जा रहे है कि प्रधानमंत्री रामनगर के लिए कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को रुद्रपुर पहुंचना है। ऐसे में संभावना है कि मोदी सुबह आठ बजे कालागढ़ आ सकते हैं। उनके हेलीकॉप्टर के लिए उप्र के जिला बिजनौर भिक्कावाला स्कूल परिसर में हेलीपैड बनाया गया है।

मंगलवार रात राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी भी परिवार के साथ ढिकुली रिसॉर्ट पहुंच गए थे। सुबह वह पार्क के निदेशक राहुल के साथ कालागढ़ पहुंच गए। प्रधानमंत्री का कालागढ़ के रास्ते नाव से कॉर्बेट पार्क के निरीक्षण का संभावित कार्यक्रम है। बुधवार को दोपहर में देहरादून से तीन कार कोतवाली पहुंच गई, जिसमें से एक जैमर लगा वाहन भी है। तीनों वाहन दिन भर कोतवाली में ही खड़े रहे। शाम को अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, एसडीएम हरगिरी गोस्वामी, तहसीलदार प्रियंका रानी व कोतवाल रवि सैनी जानकारी के लिए धनगढ़ी गेट गए। इसके अलावा एहतियातन नगर पालिका ने पीएनजी कॉलेज परिसर में सफाई कराई। यहां सीएम के हेलीकॉप्टर के उतरने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पीएम के आगमन का कोई लिखित कार्यक्रम कॉर्बेट प्रशासन व जिला प्रशासन के पास नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : पीएम रैली की तैयारी : एक किलोमीटर के दायरे में परिंदा पर भी नहीं मार सकेगा

chat bot
आपका साथी