शराब के नशे में पहाड़ी से गिरा नेपाली नागरिक, मौत

शराब पीकर पहाड़ी से गिरने से नेपाली मूल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक तीन माह पहले ही सराइखेत में काम के लिए गया था।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 07:16 PM (IST)
शराब के नशे में पहाड़ी से गिरा नेपाली नागरिक, मौत
शराब के नशे में पहाड़ी से गिरा नेपाली नागरिक, मौत

रामनगर, जेएनएन : शराब पीकर पहाड़ी से गिरने से नेपाली मूल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक तीन माह पहले ही सराइखेत में काम के लिए गया था। नेपाल के जिला कैलाली थाना सुक्कड़ घोड़ाघोड़ी गांव लेथला नंबर आठ निवासी तेगबहादुर (45) साल पुत्र मंजिता अपने भांजे राजेश व अन्य लोगों के साथ सराइखेत में एक ठेकेदार के साथ काम कर रहा था।

ठेकेदार का सड़क निर्माण का कार्य इन दिनों सराइखेत के गुडलेख गांव में चल रहा था। तेगबहादुर के भांजे राजेश ने बताया कि सड़क का काम खत्म करने के बाद बीती शाम को उसके मामा ने दोस्तों संग शराब पी। बताया जाता है कि शराब का नशा अधिक होने पर उसका पैर समीप ही पहाड़ी से फि सल गया। घायल अवस्था में उसे लोग उपचार के लिए गांव के स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। जहां से उसे उपचार के लिए देघाट चिकित्सालय ले गए। उसका एक्सरे व प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे पूरी तरह फि ट बताया। उसे वापस सराइखेत के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत बिगडऩे लगी। उसे मंगलवार को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : महिला डाक सहायक की संदिग्ध हालात में मौत, परिवारीजन बदल रहे बयान

chat bot
आपका साथी