सांसद अजय टम्टा ने कहा, चीन सीमा लिपूलेख तक दिसंबर तक तैयार हो जाएगी सड़क nainital news

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि चीन सीमा लिपूलेख तक इस वर्ष दिसंबर माह तक सड़क तैयार हो जाएगी। दो दशकों से निर्माणाधीन सड़क मोदी सरकार के प्रयास से इस वर्ष पूरी होने जा रही है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 07:33 PM (IST)
सांसद अजय टम्टा ने कहा, चीन सीमा लिपूलेख तक दिसंबर तक तैयार हो जाएगी सड़क nainital news
सांसद अजय टम्टा ने कहा, चीन सीमा लिपूलेख तक दिसंबर तक तैयार हो जाएगी सड़क nainital news

धारचूला, जेएनएन : सांसद अजय टम्टा ने कहा कि चीन सीमा लिपूलेख तक इस वर्ष दिसंबर माह तक सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। दो दशकों से निर्माणाधीन सड़क मोदी सरकार के प्रयास से इस वर्ष पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि सीमांत में पांच दर्जन सड़कों का कार्य चल रहा है।

शनिवार को सांसद अजय टम्टा ने यह बात धारचूला में जनता की समस्याएं सुनने के दौरान कहीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार  पारदर्शी और जनता के हित के लिए कार्य कर रही है। इसी का परिणाम है कि विगत दो दशकों से चीन सीमा लिपूलेख तक ठहर सी गई निर्माणाधीन सड़क पर दिसंबर माह से वाहन चलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में अल्मोड़ा में 478 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज बन रहा है। सीमांत की विधानसभा में 60 सड़कों के निर्माण का कार्य चल रहा है।

नैनी सैनी हवाई पट्टी से उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा चल रही है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्ण रू प से जनता के प्रति समर्पित है। सांसद ने इस मौके पर पिथौरागढ़ महिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत महिलाओं के प्रति संवेदना जताते हुए भविष्य में इस तरह की स्थिति पैदा नहीं हो इसके लिए प्रयास करने की जानकारी दी। इससे पूर्व सांसद के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पूर्व नपं अध्यक्ष अशोक नबियाल और  उर्मिला कुटियाल ने व्यास ऋषि मेले का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। हरीश गुंज्याल ने सांसद को पारंपरिक पगड़ी पहनाई । जनता ने संचार, सड़क और स्वास्थ्य सेवा में सुधार की मांग की ।

कार्यक्रम में दर्जा राज्यमंत्री शमशेर सत्याल,ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी, मंडल अध्यक्ष कृष्णा गब्र्याल, हरीश धामी, विशन धामी, भीम सिंह रावत, पूर्व प्रमुख राधा बिष्ट,  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रु कुम सिंह बिष्ट, हरीश गुंज्याल, रवींद्र ठगुन्ना, नंदन धामी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : रुद्रपुर में प्रदेश सरकार पर बरसीं नेता प्रतिपक्ष, बोलीं-लालटेन लेकर ढूंढेंगे भाजपा का विकास

यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम हरीश रावत अब सोशल मीडिया पर कहेंगे 'मडुवा जिंदाबाद' 

chat bot
आपका साथी