रामनगर में दबंगई पर उतरे खनन माफिया, गेट पर की तोड़फोड़

खनन माफिया अब दबंगई पर उतर आए। उन्होंने कालूसिद्घ गेट में घुसकर गेट तोड़फोड़ कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 08:00 AM (IST)
रामनगर में दबंगई पर उतरे खनन माफिया, गेट पर की तोड़फोड़
रामनगर में दबंगई पर उतरे खनन माफिया, गेट पर की तोड़फोड़

संस, रामनगर : खनन माफिया अब दबंगई पर उतर आए। उन्होंने कालूसिद्घ गेट में घुसकर गेट कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर दी। इसके बाद गेट में तोड़फोड़ भी की। आक्रोशित कर्मचारियों ने खनन का गेट बंद कर दिया, जिससे करीब 60 वाहन नदी में फंसे है। चिह्नित वाहन मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

बुधवार को कालूसिद्घ गेट में एसडीएम, वन निगम के आरएम व डीएफओ ने वाहन मालिकों के साथ चिप लगाने को लेकर वार्ता की थी। शाम को अधिकारी वहां से वापस आ गए। इसके बाद शाम पांच बजे करीब आठ दस लोग कालूसिद्घ गेट पर पहुंचे। उन्होंने गेट में तैनात कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व बदतमीजी शुरू कर दी। इसके बाद तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान वाहनों का वजन दिखाने वाला इंडीकेटर भी तोड़ दिया। इससे अफरातफरी मच गई। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। आए दिन की अराजकता से नाराज कर्मचारियों ने कालूसिद्ध गेट बंद कर दिया। जिससे नदी से बाहर आने के लिए खड़े करीब 60 खनन के वाहन गेट से बाहर नहीं आ पाए। वन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक जीसी पंत ने बताया कि कर्मचारियों से धक्का-मुक्की की गई है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए गेट इंचार्ज को कह दिया गया है।

------------------

रात में वाहनों के निकलने की आशंका-

नदी में फंसे वाहन अब सुबह ही बाहर आ सकेंगे। ऐसे में वाहनों के रात में चोर रास्तों से उपखनिज लेकर भागने की भी आशंका जताई जा रही है। वन निगम के अधिकारियों का कहना है कि जो वाहन नदी से बाहर जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी