विभिन्न मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में लंबित विकास कार्यो और समस्याओं को लेकर एडवोकेट पंकज कुलौरा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज निस्तारण करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:37 PM (IST)
विभिन्न मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन
विभिन्न मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

जासं, नैनीताल : शहर और आसपास के क्षेत्रों में लंबित विकास कार्यो और समस्याओं को लेकर एडवोकेट पंकज कुलौरा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज निस्तारण करने की मांग की है। साथ ही समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि जिले की सड़कों के बुरे हाल है। जिस कारण राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। इसके अलावा गुलदार के आतंक से लोग जान गवा रहे है। कहा है कि एक ओर सरकार डिजिटल युग की ओर बढ़ने की बात कर रहा है, लेकिन नैनीताल में बीएसएनएल की सेवाएं पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। जिस कारण लोगों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने सड़कों की दशा सुधारने, आदमखोर गुलदार को मारने, शहर में लावारिस कुत्तों पर नियंत्रण लगाने, जानवरों द्वारा फसल बर्बाद करने पर मुआवजा देने, स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी