Nainital Weather : कुमाऊं में छाए बादल, चार जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

कुमाऊं के नैनीताल चम्पावत बागेश्वर समेत अधिकांश स्थानों पर गुरुवार सुबह आसमान बादलों से घिरा है। कुमाऊं में अगले दो-तीन दिन बारिश की एक्टिविटी बने रहने की संभावना है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 06:46 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 06:46 AM (IST)
Nainital Weather : कुमाऊं में छाए बादल, चार जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार
Nainital Weather : कुमाऊं में छाए बादल, चार जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

हल्द्वानी, जेएनएन: कुमाऊं के नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर समेत अधिकांश स्थानों पर गुरुवार सुबह आसमान बादलों से घिरा है। हल्द्वानी में बुधवार शाम हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से सुबह का मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं में अगले दो-तीन दिन बारिश की एक्टिविटी बने रहने की संभावना है। गुरुवार को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। शनिवार और रविवार को पर्वतीय जिलों में कुछ जगह ओलावृष्टि भी हो सकती है।

बुधवार को हल्द्वानी में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। सुबह की शुरुआत आंशिक बादलों से हुई और दोपहर में धूप निकल आई। काठगोदाम इलाके में शाम के समय करीब बीस मिनट तक बारिश हुई। कुछ देर की बारिश में ही कालाढूंगी रोड पानी से जलमग्न हो गई। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। बुधवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अगले दो-तीन दिन तापमान सामान्य बने रहने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी