आर्मी कैंट में घुसा गुलदार, घंटों की मशक्कत के बाद आया पकड़ में

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आर्मी कैंट में गुलदार घुस गया। जिसे पकड़ने के लिए वन कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 09:01 PM (IST)
आर्मी कैंट में घुसा गुलदार, घंटों की मशक्कत के बाद आया पकड़ में
आर्मी कैंट में घुसा गुलदार, घंटों की मशक्कत के बाद आया पकड़ में

हल्द्वानी, [जेएनएन]: आर्मी कैंट में एक बार फिर गुलदार घुस आया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर ज़ू के डिप्टी डायरेक्टर जीएस कार्की के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद गुलदार को पकड़ लिया।  

आर्मी कैंट में गुलदार के घुसने का ये पहला मामला नहीं है। करीब दो महीने पहले भी यहीं पर एक गुलदार घुस आया था। वन विभाग की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद गुलदार को जाल और कंबल की मदद से पकड़ लिया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कैंट के अंदर हवाई पट्टी के पास दोनों तरफ जाल लगे हैं। उनके दोनों मुहाने खुले होने से आसपास के जंगल से गुलदार अंदर चले आते हैं। 

वहीं विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जीएस कार्की ने बताया कि पकड़े गए नर गुलदार की उम्र करीब 8 से 9 माह की है। उस पर चोट के कोई निशान नहीं मिलने पर उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें: आखिर कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मियों के चंगुल में फंसा गुलदार

यह भी पढ़ें: देहरादून के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिखा गुलदार, लोगों में दहशत  

यह भी पढ़ें: आतंक का पर्याय बने दो गुलदार वन विभाग ने पकड़े

chat bot
आपका साथी