नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा बोलीं जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में सरकार फेल Nainital News

नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। शनिवार को उन्‍होंने कहा सरकार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में फेल साबित हो रही है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 05:30 PM (IST)
नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा बोलीं जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में सरकार फेल Nainital News
नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा बोलीं जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में सरकार फेल Nainital News

हल्द्वानी, जेएनएन : नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि गरीबों को राशन वितरित करने के लिए तैयार किट बांटने की प्रक्रिया काफी धीमी है। जिसका खामियाजा गरीब लाेगों को भुगतना पड़ रहा है। कई लोगों को मदद नहीं पहुंच पा रही है।

समाजसेवियों का हौसला बढ़ाया जाए

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा का कहना है कि लॉकडाउन को 11 दिन का समय बीत गया है। दैनिक श्रमिक एवं मजदूर भूखे-प्यासे अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। राशन, भोजन आदि बांटने में लगे समाजसेवी यदि वह फि‍जिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सख्ती से करते हैं तो उन्हें सामान वितरण करने दिया जाए। वन निगम ने खनन श्रमिकों को राशन बांटने के दिए गए कार्य का निर्वहन ठीक से नहीं किया है।

जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही मदद

जो भी राशन बांटा गया, वह सभी श्रमिकों को नहीं मिला। श्रमिक परिवार तीन दिन से परेशान है। उन्हेांने कहा कि यह समय गरीब परिवारों के लिए अत्यंत कठिनाई का है। अगर हमें लाॅकडाउन को पूर्ण रूप से सफल बनाना है तो प्रत्येक गरीब परिवार तक राशन पहुंचाने का कार्य जल्द से जल्द किया जाए। इंदिरा ने सभी परिवारों से अपील करते हुए कहा कि गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आएं।

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले के दुरस्त गांव में जीप खाई में गिरी, दो युवकों की मौत

यह भी पढ़ें: जर्मनी से लौटे युवक की रुद्रपुर में मौत, कोरोना जैसे लक्षणों से हड़कंप

chat bot
आपका साथी