कोताही पर लोनिवि के तीन अफसरों को नोटिस जारी करने के निर्देश

बजट होने के बावजूद निर्माण कार्यो में कोताही बरतने की गाज लोनिवि के तीन अधिकारियों पर गाज गिरी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 05:07 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 06:15 AM (IST)
कोताही पर लोनिवि के तीन अफसरों को नोटिस जारी करने के निर्देश
कोताही पर लोनिवि के तीन अफसरों को नोटिस जारी करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : बजट होने के बावजूद निर्माण कार्यो में कोताही बरतने की गाज लोनिवि के तीन अफसरों पर गिरी है। धीमे निर्माण कार्यो पर नाराजगी जताते हुए कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने लोनिवि के मुख्य अभियंता को अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और नैनीताल डिवीजन के अधीक्षण अभियंताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने के प्रति आगाह किया गया है।

हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय में शुक्रवार को कमिश्नर ने लोनिवि के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। कहा कि निर्माण कार्यो में होने वाली देरी उसकी लागत बढ़ा देती है, जिससे सरकार पर अतिरिक्त भार बढ़ता है। उन्होंने मुख्य अभियंताओं व अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि कार्यो में लापरवाही या आदेशों की अवहेलना करने वाले अफसरों की सूचना तत्काल आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्यवाही की जाएगी। कमिश्नर ने एनएच निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए काशीपुर में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य समय पर पूरा करने को कहा। काशीपुर में शहर की सड़कों की दशा सुधारकर उन्हें लोनिवि को हस्तांतरित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही कार्यदायी संस्था को हल्द्वानी रिंग रोड का विस्तृत प्रजेंटेशन दिखाने व गुलाब घाटी में जाम से निजात दिलाने के लिए अमृतपुर-काठगोदाम बाईपास का सर्वे कराने को भी कहा। बैठक में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजेंद्र तिवारी, मुख्य अभियंता बीएन तिवारी, जीएस पागती, दीपक कुमार यादव, अधीक्षण अभियंता अरूण कुमार गोयल, अनिल पागती, निदेशक मंडी बीएस चलाल, महाप्रबन्धक पेयजल निर्माण निगम एमएम पंत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी