आम बजट आने से कुमाऊं के किसानों की बढ़ी उम्‍मीदें nainital news

आम बजट से कुमाऊं के किसान भी उत्साहित हैं। किसानों ने इस बजट को लाभकारी बताते हुए कहा कि खेती से मुंह मोड़ रहे पहाड़ के किसानों के अंदर एक बार फिर उम्मीद जगी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 10:07 AM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 10:07 AM (IST)
आम बजट आने से कुमाऊं के किसानों की बढ़ी उम्‍मीदें nainital news
आम बजट आने से कुमाऊं के किसानों की बढ़ी उम्‍मीदें nainital news

हल्द्वानी जेएनएन : आम बजट से कुमाऊं के किसान भी उत्साहित हैं। किसानों ने इस बजट को लाभकारी बताते हुए कहा कि खेती से मुंह मोड़ रहे पहाड़ के किसानों के अंदर एक बार फिर उम्मीद जगी है। पलायन के भी रुकने की उम्मीद है। आम बजट पर किसानों ने खुलकर अपनी बात रखी।

बजट में कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया है। बजट किसानों के हित में है। बजट में कृषि से जुड़े हर क्षेत्र में ध्यान दिया गया है।

प्रवीण रावत किसान, गौलापार

मैं बजट से प्रसन्न हूं। बजट किसानों के हित में है। मछली पालन और सौर ऊर्जा पर बजट का प्रावधान किया जाना नि:संदेह किसानों के लिए लाभदायक होगा।

तारा तिवारी किसान, गौलापार

इस बजट से किसानों को लाभ मिलेगा। मैं बजट का स्वागत करता हूं। साथ ही सरकार से उम्मीद है कि गन्ने का भुगतान जल्द ही किसानों को मिलेगा।

जगदीश चंद्र शर्मा, किसान, देवलचौड़

बजट ऐतिहासिक है। पहली बार बजट में किसानों को केंद्र बिंदु रखते हुए कृषि से संबंधित हर क्षेत्र में बजट का प्रावधान किया गया है। मैं इस बजट का स्वागत करता हूं

नरेंद्र सिंह मेहरा किसान, गौलापार

खेती से मुंह मोड़ रहे किसानों के लिए सरकार ने बजट के जरिये कृषि क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है। सरकार को बजट की मॉनीटरिंग पर भी ध्यान देना जरूरी है।

अनिल पांडे, किसान हल्दूचौड़

कृषि बजट केवल किसानों पर ही खर्च होना चाहिए। कृषि बजट अन्य बजट के साथ मिक्स ना होकर कृषि बजट अलग श्रेणी में बनाया जाए।प्रकाश पांडे , किसान, गौलापार

ये भी पढ़ें : पीसीसी की नई सूची जारी होने के बाद से कांग्रेस में मचे बवाल पर हरदा ने तोड़ी चुप्‍पी

ये भी पढ़ें : प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम द्वारा मंच से नाम न लेने पर कार्यक्रम छोड़ चली गईं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष

chat bot
आपका साथी