दुग्ध उत्पादकों के लिए यातायात अनुदान की धनराशि जारी, मिलेगी सब्सिडी

डेयरी विकास विभाग से दुग्ध उत्पादकों को यातायात अनुदान के तौर पर मिलने वाली धनराशि का बजट जारी हो गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 12:32 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 12:32 PM (IST)
दुग्ध उत्पादकों के लिए यातायात अनुदान की धनराशि जारी, मिलेगी सब्सिडी
दुग्ध उत्पादकों के लिए यातायात अनुदान की धनराशि जारी, मिलेगी सब्सिडी

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : डेयरी विकास विभाग से दुग्ध उत्पादकों को यातायात अनुदान के तौर पर मिलने वाली धनराशि का बजट जारी हो गया है। जल्द ही जिलेवार बजट का आवंटन कर उत्पादकों को अनुदान का भुगतान किया जाएगा।

वित्तीय वर्ष 2018-19 की यातायात अनुदान की 2,18,29000 की धनराशि काफी समय से लंबित थी। शासन से बजट मिलने के बाद डेयरी विकास विभाग जिलों की मांग के अनुरूप धनराशि का आवंटन करेगा। सहकारी दुग्ध समिति से जुड़े उत्पादकों सड़क मार्ग व डेयरी विभाग के मिल्क कलेक्शन सेंटर तक दूध पहुंचाने में आवागमन में हुए खर्च की भरपाई के लिए यातायात अनुदान दिया जाता है। विभाग ने उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी। इसके अलावा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना की 11,67,79000 धनराशि का दुग्ध उत्पादकों को भुगतान किया, लेकिन अभी बजट के अभाव में वित्तीय वर्ष 2018-19 के दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना का भुगतान नहीं हो सका।

यह भी पढें : लोअर माल रोड के लिए बजट जारी करें प्रमुख सचिव, ट्रीटमेंट के लिए मुहैया कराएं बजट

chat bot
आपका साथी